Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: प्रो रेसलिंग लीग में गुरुवार को मुंबई महारथी का सामना एमपी योद्धा से होना है. मुंबई की ओर से स्टार पहलवान विनेश फोगाट और सचिन राठी जबकि एमपी योद्धा की ओर से पूजा ढांडा हैं. इन दोनों टीमों के बीच के दंगल को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है. जानिए यहां.
पंचकुला. Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: प्रो रेसलिंग लीग के सीजन चार में गुरुवार को मुंबई महारथी का सामना एमपी योद्धा से होना है. इस मैच में फोगाट बहनों के बीच भिड़ंत होनी है. मुंबई महारथी की ओर से भारत को एशियन खेल में स्वर्ण पदक दिलाने वाली विनेश फोगाट हैं. तो दूसरी ओर उनकी छोटी बहन रितु फोगाट प्रो रेसलिंग लीग की नई टीम एमपी योद्धा की ओर से अपना दमखम दिखाएगी. खास बात है कि दोनों बहने एक ही भारवर्ग में शामिल हैं. लिहाजा विनेश और रितु के बीच आज मुकाबला हो सकता है.
प्रो रेसलिंग लीग के सीजन चार में अबतक मुंबई महारथी और एमपी योद्धा ने एक-एक मैच खेला है. दोनों टीमों ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया था. ऐसे में आज का मैच मुंबई और एमपी दोनों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. आज के मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ जाएगी. ऐसे में दर्शकों को इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिलेगा.
मुंबई महारथी ने अपने पहले मैच में एनसीआर पंजाब रॉयल्स को 51-46 के अंतर से हराया था. जबकि एमपी योद्धा ने अपने पहले मैच में 44-36 के स्कोर से जीत हासिल की थी. सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उतरने वाली मुंबई महारथी और एमपी योद्धा के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है.
कहां देख सकेंगे लाइव- इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी वाह चैनल पर देखा जा सकता है.
कहां खेला जाएगा मुकाबला- एमपी योद्धा और मुंबई महारथी के बीच यह मुकाबला हरियाणा के पंचुकला स्टेडियम में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई महारथी: विनेश फोगाट (53 किलोग्राम भारवर्ग), बेट्ज़बेथ एंजेलिका (57 किग्रा), इब्रागिम इलियासोव (57 किग्रा), शिल्पी यादव (62 किग्रा), हार्फूल (65 किग्रा), सचिन राठी (74 किग्रा), ज़नसेट नेमेथ (76 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), बैत्सेव व्लादिसिएव (125 किग्रा).
एमपी योद्धा: रितु फोगट (53 किग्रा), संदीप तोमर (57 किग्रा), पूजा ढांडा (57 किग्रा), एलिसे मनोलोवा (62 किग्रा), हाजी अलीयेव (65 किग्रा), वासिल मिखिलोव (74 किग्रा), एंड्रिया कैरोलिना (76 किग्रा) ), दीपक (86 किग्रा), आकाश अंतिल (125 किग्रा).