Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 9: वीर मराठा के प्रवीण राणा ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 6-4 से पटखनी दी

Pro Wrestling League Season 3 Day 9: वीर मराठा के प्रवीण राणा ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 6-4 से पटखनी दी

प्रो रेसलिंग लीग के 9वें दिन के 7वें बॉउट में वीर मराठा टीम के प्रवीण राणा ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 6-4 से हरा दिया. प्रवीण राणा ने 2017 में CWC में सिल्वर, उसी साल नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर और 2014 में Dave Schultz में गोल्ड जीता था.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 17, 2018 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 9वें दिन के सातवें बॉउट में वीर मराठा के प्रवीण राणा ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को  6-4 से पटखनी दी. दोनों पहलवानों ने ये कुश्ती 74 किलोग्राम वर्ग में की थी. बताते चलें कि प्रवीण दहिया ने साल 2017 में सीनियर नेशनल में ब्रांज जीता है जबकि प्रवीण राणा ने 2017 में CWC में सिल्वर, उसी साल नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर और 2014 में Dave Schultz में गोल्ड जीता था.

गौरतलब है कि प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग यूनियन की संयुक्त पहल प्रो रेसलिंग लीग का उद्देश्य भारत में कुश्ती के खेल के स्तर को बेहतर करना है. इस लीग में देशभर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विश्व भर के जाने-माने कुल 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के कई पदक विजेता भी शामिल हैं. पीडब्लूएल सीजन 3 में पंमुंबई महारथी, यूपी दंगल, वीर मराठा, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान्स, और हरियाणा हैमर्स की टीम शामिल हैं. इस लीग में सभी टीमों के पास कुल 9 पहलवान हैं, जिसमें महिला पहलनवान भी शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपने देश का मान बढ़ा चुके हैं. वर्ष 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में बुरी तरह धूल चटाकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे सीजन में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 के खिताब पर कब्जा जमाया था.

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 9: पांचवें बॉउट के 125 किलोग्राम मुकाबले में वीर मराठा के पहलवान लेवान बरदियांजे ने मुंबई महारथी के रेसलर सत्येंद्र मलिक को 5-0 से हराया

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 9: दूसरे बॉउट के 76 किलोग्राम मुकबाले में वीर मराठा की वैस्लिना मारजाल्यूक ने मुंबई महारथी की सिंथिया को 2-1 से हराया

Tags

Advertisement