प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन मुंबई महारथी का मुकाबला वीर मराठा से हुआ. जहां ओलंपिक चैंपियन साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी की टीम सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना चाह रही थी. वहीं वीर मराठा की नजर लीग के पहले जीत पर थी, जिसे उन्होंने जीत लिया.
प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन मुंबई महारथी का मुकाबला वीर मराठा से हुआ. इस मुकाबले में वीर मराठा ने अपनी पहली जीत दर्ज की . वीर मराठा ने मुंबई महारथी को 4-3 से हराया. सभी मैच सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शाम सात बजे से खेले गए. साक्षी मलिक के अलावा इस मुकाबले का प्रमुख आकर्षण महिलाओं और पुरुषों का 57 किलो का मुक़ाबला था.
महिलाओं में मुम्बई टीम में ओडुनायो के सामने वीर मराठा की मारवा आमरी थी. ओडुनायो को 55 किलो वर्ग में और मारवा को 58 किलो वर्ग में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल हुआ था. जबकि पुरुषों में मुम्बई के यूक्रेनी खिलाड़ी आंद्रेई यात्सेंको के सामने वीर मराठा के श्रवण थे. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आंद्रेई यात्सेंको को पिछले मुक़ाबलों में संदीप तोमर और नितिन राठी हरा चुके हैं.
बुधवार के मुकाबले मुंबई महारथी vs वीर मराठा (पहला नाम मुम्बई टीम से) :
57 किलो पुरूष– आंद्रेई यात्सेंको Vs श्रवण,
65 किलो पुरूष – सोसलान रामोनोव Vs अमित धनकड़,
74 किलो पुरूष – प्रवीण दहिया Vs प्रवीण राणा,
92 किलो पुरूष – सत्यव्रत कादियान Vs जॉर्जी कीटोव,
125 किलो पुरूष – सत्येंद्र मलिक Vs लेवान बरदियांज़े,
50 किलो महिला – सीमा Vs रितु फोगट,
57 किलो महिला – ओडुनायो Vs मारवा आमरी,
62 किलो महिला – साक्षी मलिक Vs रितु मलिक,
76 किलो महिला – वेस्कन सिंथिया Vs वैस्लिसा मारज़ाल्यूक
लाइव अपडेट्स
प्लेयर ऑफ दी मैचः मुंबई महारथी की ओडुनायो को चुना गया.
बॉउट 7ः दिन के आखिरी मुकाबले में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया का मुकाबला वीर मराठा के प्रवीण राणा से हुआ. पहले हॉफ में पहले एंकल ग्रिप और फिर लेग होल्ड करके 4-0 की बढ़त बना ली. दूसरे हॉफ में दहिया ने वापसी करने की कोशिश की और राणा पर बार-बार आक्रमण किया. लेकिन वह सिर्फ 4 अंक ही जुटा पाए जबकि राणा ने इस हॉफ में 2 और अंक जुटाकर अपने बढ़त को 6-4 कर लिया. इस तरह से वीर मराठा ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
बॉउट 6ः दिन के छठे बॉउट में महिलाओं के सातवें बॉउट में 57 किलोग्राम मुकाबले में मुंबई महारथी की ओडुनायो का मुकाबला वीर मराठा की मारवा आमरी से हुआ. मुकाबले का पहला हॉफ बहुत कड़ा रहा और इस हॉफ में सिर्फ एक अंक बन सका जो ओडुनायो के नाम रहा. दूसरे हॉफ में ओडुनायो, आमरी पर हावी रही और मुकाबला 5-1 से जीत लिया.
बॉउट 5ः दिन के पांचवें और सबसे भारी भरकम मुकाबले यानी 125 किलोग्राम के बॉउट में मुंबई के सत्येंद्र मलिक का सामना वीर मराठा के लेवान बरदियांजे से हुआ. 2017 के विश्व कप के कांस्य पदक विजेता लेवान को सत्येंद्र ने आसानी से अंक बनाने का मौका नहीं दिया. लेवान पहले हॉफ में सिर्फ 2-0 का ही बढ़त बना पाए. दूसरे हॉफ में भी लगभग यही हाल रहा और 5-0 से लेवान यह मुकाबला जीत लिया.
बॉउट 4ः दिन के चौथे और सबसे बड़े बॉउट में महिलाओं के 62 किलोग्राम मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता मुंबई की साक्षी मलिक का मुकाबला राष्ट्रीय चैंपियन वीर मराठी के रितु मलिक से हुआ. जैसा कि उम्मीद थी साक्षी मलिक इस मुकाबले में आगे रहेंगी ऐसा ही हुआ. पहले हॉफ तक साक्षी 5-0 से आगे रही. हालांकि रितु ने साक्षी को कड़ी टक्कर दी और आसानी से साक्षी को अंक बनाने का मौका नहीं दिया. दूसरे हॉफ के अंतिम मिनट में साक्षी ने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया और स्कोर को 14-0 कर मुकाबला जीत लिया.
बॉउट 3ः दिन के तीसरे बॉउट में 92 किलो के पुरूषों के मुकाबले में मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान का मुकाबला वीर मराठा के जार्जी कीटोव से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और कीटोव पहले हॉफ में सिर्फ 1-0 की बढ़त बना पाए. दूसरा हॉफ भी काफी कड़ा रहा. दोनों पहलवान एक-एक अंक के लिए जूझते रहे. हालांकि दूसरे हॉफ के अंतिम ढेढ़ मिनट में कीटोव ने लगातार 4 अंक बनाए और 5-0 से बॉउट जीत लिया.
बॉउट 2ः दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 76 किलोग्राम के मुकाबले में मुंबई की वेस्कन सिंथिया का सामना वीर मराठा की वैस्लिसा मारज़ाल्यूक से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और वीर मराठा की वैस्लिसा मारज़ाल्यूक पहले हॉफ में सिर्फ एक अंक ही बना सकी. दूसरा हॉफ भी काफी कड़ा रहा. दोनों पहलवान एक एक अंक के लिए जूझते रही लेकिन पांचवें मिनट तक एक भी अंक नहीं बना. अंतिम मिनट में दोनों पहलवानों ने एक-एक और अंक जुटाए और 2-1 के स्कोर के साथ वैस्लिसा ने बॉउट जीत लिया.
बॉउट 1ः पहले बॉउट में 65 किलो पुरूषों के मुकाबले में मुंबई महारथी के सोसलान रामोनोव का सामना वीर मराठा के अमित धनकड़ से हुआ. यह मुकाबला रामोनोव के लिए बहुत आसान रहा और तीन मिनट में ही रामोनोव ने 15 अंक से अधिक का बढ़त बनाकर तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर मैच जीत लिया. रोमानोव ने 16-0 के अंतर से यह बॉउट जीता.
टॉस – मुंबई महारथी की कप्तान साक्षी मलिक ने टॉस जीतकर 57 किलोग्राम पुरूष वर्ग को ब्लाक किया. वहीं वीर मराठा की कप्तान वैस्लिसा मारज़ाल्यूक ने 50 किलो महिला वर्ग को लॉक किया.
आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.