Pro Wrestling League के 11वें दिन के चौथे बॉउट यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हरा दिया. दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में की थी. विनेश ने साल 2017 के CWC में गोल्ड, 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड और 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था. बता दें कि दोनों खिलाड़ी बहनें हैं.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के चौथे बॉउट यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हरा दिया. दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में की थी. बता दें कि रितु फोगाट ने साल 2016 और 2017 में CWC में स्वर्ण पदक जीता था. साथ ही 2015, 2016, 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था. रितु ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 23 में सिल्वर और 2017 एशियन चैंपियनशिर में ब्रांज जीता था. वहीं उनकी बहन विनेश ने साल 2017 के CWC में गोल्ड, 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड और 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी बहनें हैं जिन्होंने कुश्ती के खेल में खास पहचान बनाई है.
गौरतलब है कि इस लीग को इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक ऐसी संयुक्त पहल कहा जा रहा है जिसका मकसद देश में कुश्ती के इस खेल को बड़े स्तर पर पहुंचाना है. इस लीग में देशभर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिस में विश्वभर के 16 देशों के मशहूर 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप के अलावा ओलंपिक के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में दिल्ली सुल्तान्स, यूपी दंगल, मुंबई महारथी, वीर मराठा पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिसमें महिला पहलवान भी शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपने देश का मान बढ़ा चुके हैं.