आज प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के दूसरे बॉउट यूपी दंगल की गीता फोगाट ने वीर मराठा की रितु मलिक दलाल को 5-0 प्वाइंट से शिकस्त दी. दोनों पहलवानों ने ये कुश्ती 62 किलोग्राम वर्ग में की थी. साल 2017 की CWC में गीता ने स्वर्ण, जबकि 2013 और 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के दूसरे बॉउट यूपी दंगल की गीता फोगाट ने वीर मराठा की रितु मलिक दलाल को 5-0 से शिकस्त दी. दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 62 किलोग्राम वर्ग में की थी. बताते चलें कि साल 2017 की CWC में गीता ने स्वर्ण, जबकि 2013 और 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था. इसके अलावा 2012 में इन्होंने लंदन ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था और उसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज जीता था. वहीं वीर मराठा की रितु मलिक की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, उसी साल एशियन चैंपियनशिप में 5वां स्थान जबकि 2015 एशियन चैंपियनशिप जूनियर में ब्रांज जीता था. साल 2017 में इन्होंने Dan Kolov में भी हिस्सा लिया था.
बता दें कि कि प्रो रेसलिंग लीग को प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग यूनियन की एक ऐसी संयुक्त पहल माना जाता है जिसका उद्देश्य देश में कुश्ती के खेल को बेहतर स्तर पर पहुंचाना है. कुश्ती की इस लीग में देशभर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिस में विश्वभर के मशहूर 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप के साथ ओलंपिक के पदक विजेता भी शामिल हैं. पीडब्लूएल सीजन 3 में दिल्ली सुल्तान्स, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, वीर मराठास पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स की टीम शामिल हैं. सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिसमें महिला रेसलर्स भी शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपने देश का मान बढ़ा चुके हैं.