नई दिल्ली: पॉपस्टार दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. 30 नवंबर को दुआ लीपा ने मुंबई में एक लाइव परफॉर्मेंस दी, अंबानी की छोटी बहू, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान समेत कई बड़े-बड़े स्टार शामिल हुए थे. दुआ के इस कॉन्सर्ट ने लोगों का दिल जीत लिया. कॉन्सर्ट के दौरान उनके गाने लेविटेटिंग के साथ वो लड़की जो का मैशअप बजाया गया, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
दुआ लीपा का म्यूजिक कॉन्सर्ट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में हुआ. इस दौरान मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं. उनकी कार से उनकी हल्की सी झलक देखने को मिली. वह ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.
इस कॉन्सर्ट में साउथ स्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर भी पहुंचीं. ब्लैक कलर का कोर्सेट पहने वह बेहद सिंपल और प्यारी लग रही थीं। उनके साथ उनकी बेटी सितारा भी नजर आईं. ग्रे कलर की ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में सितारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान दोनों मां-बेटी ने पैपराजी को पोज भी दिए.
शाहरुख खान को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. दुआ इस कॉन्सर्ट से पहले ही शाहरुख खान के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में गायक ने शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा का अपना पसंदीदा गायक बताया था. इसी दौरान जब उनसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शाहरुख खान के मैशअप और उनके गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी तारीफ की. बता दें कि कॉन्सर्ट में दुआ लीपा ने ‘लेविटेटिंग एक्स दैट गर्ल जो’ मैशअप से शाहरुख खान का जादू भी बिखेरा. सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए इस पर खुशी जाहिर की.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा भी पॉपस्टार की लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचीं. डेनिम शॉर्ट्स के साथ जैकेट पहने नेहा काफी स्टाइलिश लग रही थीं। आयशा भी ब्लैक टॉप और जींस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम रणवीर शौरी भी शामिल हुए। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ नजर आया.
Also read…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…