लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ बड़ी जीत मिली है. यहाँ भाजपा गठबंधन ने गठबंधन ने 403 सीटों वाले विधानसभा में 273 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया है. वहीं, खबरें हैं कि सूबे में 20 मार्च के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इसके साथ ही योगी अदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री (Yogi Cabinet 2.O) पद पर कौन होगा इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. खबरों के मुताबकि इस बार 3-4 डिप्टी सीएम बन सकते हैं. योजना 2024 साधने की है और उसकी झलक मंत्रिमंडल गठन में साफ दिखेगी.
उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के बाद ये तो तय है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, योगी सरकार में पिछली बार केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा दो डिप्टी सीएम थे. केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति के कोटे से तो दिनेश शर्मा ब्राह्मण कोटे से डिप्टी सीएम बनाए गए थे. अब योगी मंत्रिमंडल 2.O से दिनेश शर्मा का बाहर होना तो लगभग तय माना जा रहा है, खबरें हैं कि संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
सिराथू सीट से हार जाने के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी जिम्मेदारी देने के मूड में है, लेकिन मौर्य को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा या नहीं, इसपर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और ब्रजेश पाठक को भी डिप्टी सीएम बनाने की बात चल रही है.
भाजपा की नज़र इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव पर है, उसी हिसाब से जातीय समीकरण बिठा कर पार्टी यूपी में मंत्री बनाए जाने का फ़ार्मूला लगा सकती है. पार्टी के कुछ लोग चाहते हैं कि यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को डिप्टी सीएम बना दिया जाए. बता दें स्वतंत्र देव कुर्मी बिरादरी से हैं. ऐसे में, कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनके बदले केशव प्रसाद मौर्य को संगठन की ज़िम्मेदारी देकर यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया जाए.
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…
21 दिसंबर को उडुपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक स्कूल बस…
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास को भारत ने साल 2020…
साल 2024 परीक्षा के लिए सही घड़ी नहीं रही। इस साल बहुत से मामले ऐसे…