Yogi Cabinet 2.O लखनऊ, योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, उनके साथ 52 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. ये शपथ समारोह शाम चार बजे से शुरू हो चुका है, सीएम योगी (Yogi Cabinet 2.O) के बाद ब्राह्मणों का चेहरा कहे जाने वाले ब्रजेश पाठक और योगी […]
लखनऊ, योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, उनके साथ 52 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. ये शपथ समारोह शाम चार बजे से शुरू हो चुका है, सीएम योगी (Yogi Cabinet 2.O) के बाद ब्राह्मणों का चेहरा कहे जाने वाले ब्रजेश पाठक और योगी 1 में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद है, इस समारोह में योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया था.
योगी 2.O में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं, वहीं निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, पंकज सिंह, मोहसिन रजा, केतकी सिंह, राजेश्वर सिंह, सुनील शर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.
इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कमान सँभालते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को भी इस शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर विपक्ष को यानि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया था. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है, लेकिन इस समारोह में अब तक विपक्ष का कोई नेता शामिल नहीं हुआ है.