लखनऊ, विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. योगी 2.0 (Yogi Cabinet 2.O) के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, इन राज्यों के उपमुख़्यमंत्रियों के अलावा देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया है.
खबरों की मानें तो योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा रिपीट होंगे. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिन-जिन मंत्रियों कल शपथ लेनी है उन्हें आज ही जानकारी दे दी जाएगी. शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद सोमवार को मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शिष्टाचार भेंट की है. बता दें, योगी मंत्रिमंडल 2.O के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. इससे पहले संभवत: 24 मार्च को यानि आज योगी आदित्यनाथ को भाजपा के विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
बता दें इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र भी मौजूद रहने वाले हैं, इस समय उनके तीन हेलिकॉप्टर के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बगल में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है.
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…