लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ गई है, थोड़ी ही देर में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद (Yogi Cabinet 2.O) की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जारी हुई लिस्ट में मंत्रियों के नाम का खुलासा किया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक मोहसिन रजा की छुट्टी कर दी गई है, उनकी जगह दानिश आजाद अंसारी योगी मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरा होंगे.
उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होने जा रही है, ऐसे में योगी मंत्रिमंडल 2.O में केशव प्रसाद मौर्य से लेकर सुरेश खन्ना जैसे पुराने नेताओं की वापसी तो हो रही है लेकिन कई पुराने लोगों को हटाया भी गया है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह दी दे है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई दिग्गज और पुराने नेताओं को झटका लगा है, बता दें योगी सरकार 2.O में करीब दो दर्जन पुराने मंत्रियों को योगी कैबिनेट 2.O में जगह नहीं मिल पाई है.
योगी मंत्रिमंडल की लिस्ट में बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा सीट में दुर्ग (छत्तीसगढ़) की बेटी और बहू केतकी सिंह का नाम भी शामिल नहीं है, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है, इसी कड़ी में सरोजिनी नगर सीट से जीत दर्ज करने वाले राजेश्वर सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. बता दें सबसे ज्यादा मतों से साहिबाबाद सीट से जीत हासिल करने वाले सुनील शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. वहीं, ग़ाज़ियाबाद से 1,79,000 मतों से जीत हासिल करने वाले पंकज सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…