लखनऊ: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों के बीच पिछले कई दिनों से अनबन की खबरें सरेआम सामने आ रही हैं. शनिवार, 20 जून को इन खबरों पर मोहर लगता दिख रहा है क्योंकि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक ही शादी में पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने शादी में साथ शिरकत नहीं की और योगी के आने से पहले ही मौर्य निकल गए.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए जब केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तब पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘कोई अफवाह नहीं है सब सही है’. केशव प्रसाद मौर्य के निकल जाने के लगभग 30 मिनट बाद ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रमुख गृह सचिव , प्रमुख सचिव सूचना, आयुक्त विजय विश्वास पंत. एडीजी भानु भास्कर. Cp तरुण गाबा, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत कई अफसर मौजूद रहे और फिर शादी में शिरकत की. लेकिन इस मीटिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डिप्टी सीएम को मीटिंग में बुलाया गया था या नहीं.
कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे की शादी में दोनों नेताओं का एकसाथ ना आकर अकेले-अकेले आना और फिर एक-दूसरे का सामना करना पड़े, इसलिए बिना मिले ही केशव प्रसाद मौर्य पहले ही प्रयागराज से कौशांबी के लिए रवाना हो गए. दरअसल शादी से डिप्टी सीएम केशव मौर्य दोपहर 12:50 के करीब निकल गए तो वहीं 1:20 बजे सीएम योगी ने एंट्री मारी और 15 मिनट बाद ही गोरखपुर रवाना हो गए थे. इस तरह दोनों का एक-दूसरे से दूरी बनाने का क्या मतलब हो सकता है, लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- कौन-सा ‘कांड’ करने वाले थे जो बाइडेन, पत्नी ने रोका, वायरल वीडियो
लखनऊ समेत अब ये जिले भी होंगे राज्य राजधानी, सरकार ने जारी की अधिसूचना
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…