लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं, अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ (Yogi Adityanath Oath Ceremony) ली. योगी 2.0 में 18 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री बनाये गये हैं. इसके साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदलकर रख दिया है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को भी इस शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर विपक्ष यानि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया था. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है, लेकिन इस समारोह में विपक्ष का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा.
योगी 2.O में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं, वहीं निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, व मोहसिन रजा समेत कई मंत्रियों को जगह नहीं मिली है. नये चेहरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से दोबारा विधायक बने पंकज सिंह, विपक्ष के नेता रहे राम गोविंद चौधरी को हराने वालीं केतकी सिंह, राजेश्वर सिंह, गाजियाबाद के साहिबाबाद से सबसे अधिक मतो से जीतने वाले सुनील शर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…