Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Yogi Adityanath for PM Candidate: यूपी नवनिर्माण सेना ने तेज की योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम, 1000 रूपये की पर्ची काटकर लोगों को जोड़ने की कोशिश

Yogi Adityanath for PM Candidate: यूपी नवनिर्माण सेना ने तेज की योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम, 1000 रूपये की पर्ची काटकर लोगों को जोड़ने की कोशिश

Yogi Adityanath for PM Candidate: लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार शुरु हो गया है. हालांकि अभी किसी पार्टी ने अपनी तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं कि है. लेकिन फिर भी सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की मांग उठाने में पीछे नहीं हैं. वहीं भाजपा की ओर से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह एक अन्य दिग्गज नेता को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए मांग उठ रही है.

Advertisement
YOGI4pm Yogi Adityanath for PM Candidate
  • January 5, 2019 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने कमर कसनी शुरु कर दी है. पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और पार्टी आलाकमान जीत के लिए रणनीतियां बनाने में. लेकिन पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक अपने पसंद के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के प्रचार में जुटे हैं. ये प्रचार केवल आम जनता के लिए नहीं बल्कि पार्टी के आलाकमानों को रिझाने के लिए भी किया जा रहा है. अभी किसी भी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंद आलाकमान के सामने रखनी और अपनी पसंद उन तक पहुंचानी शुरू कर दी है.

इस बार भी पिछली बार की तरह भाजपा लोकसभा चुनाव 2019 नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी. लेकिन पार्टी कार्यकर्ता किसी और दिग्गज नेता को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए मुहिम शुरू कर चुके हैं. यहां तक की इस मुहिम से जुड़ने के लिए 1000 रुपए की मेंबरशिप फीस ली जा रही है. ये दिग्गज नेता हैं योगी आदित्यनाथ. योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की नव निर्माण सेना ने मुहिम शुरू की है. उन्होंने इस मुहिम के तहत कई शहरों में पोस्टर लगवाए हैं. जिस कारण पुलिस ने उनपर मामला भी दर्ज किया. नव निर्माण सेना ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय योगी परिषद का गठन किया है. इसके तहत जो भी जुड़ना चाहता है उनसे 1000 रुपए फीस ली जी रही है.

फीस देने वालों को मुहिम की जानकारी देने वाले एक झंडा, टी शर्ट, आई कार्ड दिए जाएंगे. इसके लिए केवल 100 रुपए फीस भई दे सकते हैं जिसमें बस आईडी कार्ड दिया जाएगा. फीस में कोई फालतू कीमत न लेने का दावा किया गया है. कहा गया है कि फीस के बदले बराबर कीमत का सामान दिया जा रहा है. इस मुहिम के पीछे नव निर्माण सेना ने उद्देश्य बताया की योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाया जाए ताकि वो राम मंदिर का निर्माण करें और जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं. इस मुहिम से जुड़ने के लिए नव निर्माण सेना के अमित जानी के नंबर पर व्हॉट्सऐप करके अपनी जानकारी देनी होगी और उसी नंबर पर एक हजार रुपए पेटीएम करने होंगे.

Maharashtra NCP Congress Alliance: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन, बीजेपी को हराने के लिए बनाया नया मोर्चा

Mayawati BSP Akhilesh SP Ajit RLD UP Seat Sharing: अखिलेश मायावती के यूपी महागठबंधन में कांग्रेस नहीं, एसपी और बीएसपी बराबर 37 सीटों पर लडे़गी, आरएलडी 4, सोनिया राहुल की सीट पर कैंडिडेट नहीं

Tags

Advertisement