लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के ब्रज में अच्छे प्रदर्शन का परिणाम शुक्रवार को योगी सरकार 2.0 (Yogi 2.O) में भी देखने को मिला, ब्रज से चार कैबिनेट मंत्री समेत 7 मंत्री बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार सरकार गठन के समय चार विधायकों को ही योगी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है.
उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर आईं बेबीरानी मौर्य ने आगरा ग्रामीण जीत हासिल की, योगेंद्र उपाध्याय (आगरा दक्षिण), चौधरी लक्ष्मीनारायण (छाता, मथुरा) और जयवीर सिंह (मैनपुरी सदर) को इस बार योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
वहीं अतरौली से विधायक और कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह के साथ ही आगरा निवासी एमएमसी धर्मवीर प्रजापति को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा अलीगढ़ की खैर सुरक्षित सीट से निर्वाचित अनूप वाल्मीकि को उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री बनाया गया है.
वहीं, ब्रज क्षेत्र में आने वाले आगरा-अलीगढ़ मंडल की 40 में से 33 सीटें जीतकर भाजपा ने इस बार जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों के चलते इलाके में भाजपा को बड़े नुकसान की आशंका थी, लेकिन वह वर्ष 2017 के प्रदर्शन से महज एक सीट (34) ही दूर रही.
चौधरी लक्ष्मीनारायण को उनके अनुभव के चलते कैबिनेट मंत्री के पद पर दोहराया गया है, तो वहीं यादव लैंड में प्रभावी जीत का तोहफा जयवीर सिंह को दिया गया है.
योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाते समय पार्टी के सामने कई बड़ी चुनौतियां थीं. ऐसे में क्षेत्र, जाति और रुतबे सब का ख्याल रखते हुए भाजपा ने सबसे ज्यादा मंत्री पिछड़ी जाति से बनाए हैं. योगी कैबिनेट 2.0 में 52 मंत्रियों में से पिछड़ी जाति के 20 मंत्री, 8 दलित, 7 ब्राह्मण, 6 ठाकुर, 4 बनिया, 2 भूमियार, 1 कायस्थ, 1 सिख, 1 मुस्लिम, 1 खतरी पंजाबी, 1 आदिवासी चेहरे को शामिल किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…