मदुरै. योग गुरु स्वामी रामदेव ने देश की राजनीतिक स्थिति पर बड़ा बयान दिया है. भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा, ” राजनीतिक स्थिति बहुत कठिन है. हम कह नहीं सकते कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं राजनीति पर ध्यान नहीं लगा रहा हूं. न तो मैं किसी का समर्थक हूं और ना ही किसी का विरोधी. हम साप्रदांयिक भारत या हिंदू भारत बनाना नहीं चाहते. हम चाहते है कि आध्यात्मिक भारत और आध्यात्मिक विश्व बनाना चाहते है.
स्वामी रामदेव के इस बयान का बड़ा महत्त्व है. देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. कुछ ही महीनों के बाद आम चुनाव 2019 होने है. जिसकी तैयारी में सभी पार्टियां जुट चुकी है. लोस चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख दांव पर लगी है. कारण कि पिछले विधानसभा चुनावों में जिस तरह से भाजपा को हार मिली है, उससे एनडीए गठबंधन की कमजोर कड़िया सामने आ गई है.
दूसरी तरह राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद कांग्रेस पहले से काफी मजबूत नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहले से कही आक्रमक दिख रहे है. भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलें लामबंद हो रही है. महागठबंधन के बैनर तले एकजुट हो रही विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2019 को दिलचस्प बना रही है.
चुनाव विशेषज्ञों की नजर में अब प्रधानमंत्री मोदी का जादू भी लोगों से सर से उतर रहा है. राफेल मुद्दा, राम मंदिर निर्माण का मसला, मॉब लिचिंग, मंहगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मसले मौजूदा एनडीए सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही है. ऐसे में आम चुनाव से पहले स्वामी रामदेव का यह बयान काफी महत्त्वपूर्ण हो जाता है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…