Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी की महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान बुरी तरह घिर गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, टीएमसी समेत कई दलों ने यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. महिला सांसदों ने कहा है एसपी सांसद आजम खान सदन में माफी मांगे और ऐसा न करने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती समेत कई दलों के नेताओं ने आजम खान के बयान की कड़ी आलोचना की है.
नई दिल्ली. Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, टीएमसी समेत कई दलों ने यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. सांसदों ने आजम खान से माफी की मांग की है. सभी महिला सांसद आजम खान के विरोध में उतर गई हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि वह सभी दलों के सांसदों से बैठक करने के बाद इस मामले पर फैसला सुनाएंगे.
इससे पहले बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान की आलोचना करते हुए कहा कि आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की है और पहले भी महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं. रमा देवी ने बीजेपी नेता जया प्रदा का उदाहरण भी दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने आजम खान की बर्खास्तगी की मांग की.
Lok Sabha Speaker Om Birla on Azam Khan: I will call a meeting of leaders of all parties and then take a decision on this issue pic.twitter.com/Uel4VSaWck
— ANI (@ANI) July 26, 2019
Nirmala Sitharaman in Lok Sabha on Azam Khan: To politicize an issue related to women is outrageous, we have to stand together so why the hesitation in some? Why the dilemma? Why add riders? I am not naming anyone for ppl( pointing towards Congress MPs) to interrupt my speech https://t.co/2wqIvNHkjF
— ANI (@ANI) July 26, 2019
शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी समेत कई दलों ने स्पीकर से आजम खान को बर्खास्त करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को सस्पेंड किया जाए. वहीं एनसीपी ने कहा कि कोई भी सांसद महिलाओं का अपमान नहीं कर सकता. जेडीयू नेताओं ने कहा कि आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को, जिससे सबको सबक मिले.
TMC MP, Mimi Chakraborty on Azam Khan, in Lok Sabha: Nobody can stand in the Parliament and tell a woman "look into my eyes and talk." Speaker sir, all women here are expecting something big from you on this. pic.twitter.com/0gVWdjUQMH
— ANI (@ANI) July 26, 2019
BJP MP Smriti Irani: The entire nation watched yesterday what happened. This House passed the Sexual Harassment of Women at Workplace Bill. I appeal to all to speak in one voice- You cannot misbehave with a woman and get away with it by just dramatizing it. https://t.co/nTWlGR6B6q
— ANI (@ANI) July 26, 2019
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिनी चक्रवर्ती ने कहा कि सदन में कल जो कुछ भी हुआ, गलत हुआ. इससे पहले गुरुवार को टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी आजम खान की टिप्पणी को अभद्र बताया था. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि संसद को तय करना होगा और लोगों को सोचना होगा कि कैसे नुमाइंदे संसद पहुंचे. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरे देश ने कल ऐसी घटना देखी, जिसके बारे में सोचा भी नहीं गया था.
Union Minister Ravi Shankar Prasad in Lok Sabha: Azam Khan should apologize or else he should be suspended from Lok Sabha, this is our demand. pic.twitter.com/UjQobr68yG
— ANI (@ANI) July 26, 2019
मालूम हो कि सपा सांसद आजम खान ने गुरुवार को बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करते रहना चाहता हूं. इसके साथ ही आजम खान ने और भी टिप्पणी की थी. जब इस मामले पर हंगामा हुआ तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका बचाव किया. वहीं आजम खान ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था कि आप मेरी प्यारी बहन हो, अगर मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.