मुंबई: महाराष्ट्र के नसीर के विधानसभा में आज एक महिला विधायक की आँखों से आँसू चछलक पड़े। बता दें, एनसीपी की विधायक सरोज आहिरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की उन्हें किस बात से तकलीफ हुई। सरोज अपने 5 महीने के नवजात बच्चे लेकर विधान सभा में पहुँची थी।
उनका बच्चा सिर्फ 5 महीने का है। एनसीपी की विधायक अपने 5 महीने के बच्चे को लेकर विधान सभा की कार्यवाही छोड़कर चली गयी। महिला विधायक का कहना है कि विधान सभा में चाइल्डकैअर रूम ना होने पर उन्हें काफी परेशानी हुई। महिला विधायक का बताया कि उनका 5 महीने का बच्चा है जिसके लिए विधानसभा में एक चाइल्डकैअर रूम होना चाहिए जिसके तहत वह अपने बच्चे को वहाँ पर रख सके और फिर विधान सभा में उपस्थित होकर भाग ले सके…
लेकिन विधान सभा में चाइल्डकैअर रूम नहीं बनाया गया जिससे महिला विधायक नाराज़ है और आज की सदन की कार्यवाही छोड़कर चली गई। महिला विधायक ने कहा कि वो बच्चे को गंदे कमरे में नहीं रख सकती है। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी दिसंबर महीने में जब उनका बच्चा ढाई महीने का था जब भी एनसीपी विधायक ने चाइल्डकैअर रूम की मांग की थी। इन्होने बाकायदा इसके लिए विधान सभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था लेकीन फिर भी नहीं बनाया गया। ऐसे में इस महिला विधयक का कहना है कि अगर कल तक चाइल्डकैअर रूम नहीं बना तो एनसीपी की विधायक सरोज आहिरे बजट सेशन को अटेंड नहीं करेंगी और इसका विरोध करेंगी।
आपको बता दें, 30 सितंबर को उनके सरोज के बेटे का जन्म हुआ था। विधायक सरोज अहिरे ने कहा कि हाईवे पर बच्चे को लाते समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हाईवे पर कहीं भी शौचालय नहीं है, कहीं पानी की सुविधा नहीं है, इसलिए वह इन मुद्दों को भी उठाएँगी। आपको बता देंम सरोज ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। विधायक सरोज अहिरे के पति पेशे से नासिक के ही मशहूर डेंटिस्ट हैं। सरोज अहिरे और उनके पति ने प्रवीण वाघ ने फरवरी 2021 में शादी की थी। अब उनका 5 महीने का बच्चा है।
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…