नई दिल्ली: 23 जून को पटना में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद से सियासत गरमा गई है जहां एक-एक कर सभी केंद्रीय मंत्री विपक्षी एकजुटान पर तंज कसते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कहा है कि भेड़िये झुंड में स हिकार करते हैं लेकिन वह नहीं जानते कि वो शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं.
दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ईरानी ने विपक्षी दलों की महाबैठक पर आरोप लगाया कि दलों का टारगेट पीएम मोदी नहीं, बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था. बता दें, केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद इंदौर में सार्वजानिक सभा आयोजित की गई जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे ही मैं इंदौर आई मीडिया ने मुझसे पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा. ईरानी आगे कहती हैं, अंग्रेजी में एक कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन वे नहीं जानते कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते.
इस दौरान स्मृति ईरानी ने दावा किया कि विपक्षी दलों का वहां जमावड़ा हुआ लेकिन इसका निशाना पीएम मोदी नहीं हैं बल्कि देश की जनता और भारत का खजाना है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि जब भी कोई व्यक्ति देश के खजाने पर बुरी नज़र डालता है तो घर की महिला को सचेत कर दिया जाता है. इसके बाद दुश्मन अपने आप विफल हो जाते हैं. आगे स्मृति ईरानी ने ये भी दावा किया कि विपक्षी दलों में आपस में ही मतभेद हैं.
आगे उन्होंने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपना घर भी नहीं संभाल सकते, वो हिंदुस्तान क्या संभालेंगे? स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के पैर छूने पर तंज करते हुए कहा “हममें से जो लोग संसद में हैं वे जानते हैं कि बनर्जी ने यादव को एक भ्रष्ट नेता बताया था.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…