नई दिल्ली. संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार 11 दिसंबर से हो गई है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहल ये सत्र बेहद अहम है. सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उन्होंने विपक्ष से सहयोग देने और सदन चलाने की गुजारिश की है. सत्र की शुरुआत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन हुई. भले ही एग्जिट पोल के बाद से ही इन चुनावों में भाजपा हारती नजर आई लेकिन फिर भी पीएम सत्र में सहज अंदाज में नजर आए.
प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलों को सदन में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के मुद्दों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो. बल्कि हर मुद्दे पर चर्चा हो. तेज-तर्रार चर्चा हो. संवाद-विवाद और विमर्श हो. यही लोकतंत्र की परंपरा है. लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले. चर्चा कम से कम हो तो सही. मैं सभी दलों के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं और आप सदन चलाने में सहयोग करें. मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में सदन निर्धारित समय से ज्यादा समय तक चले.’
उन्होंने कहा, ‘मई में हम सभी को एक बार फिर रणयुद्ध में संग्राम में उतरना है. उन लोकसभा चुनाव से पहले यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. इस सत्र में जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया जाए. मुझे पूरा यकीन है कि सभी सम्मानित सदस्य इस भावना को समझेंगे. हम बार-बार कह रहे हैं कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलों के लिए ये सत्र महत्वपूर्ण है. सरकार इस दौरान अपनी उपलब्धिया गिनाने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर विपक्ष यानि कांग्रेस और अन्य दल सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार हैं. सत्र के दौरान राफेल डील, महिला आरक्षण बिल जैसे कई मुद्दों पर सरकार का घिराव किया जाएगा.
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…