Winter Session Narendra Modi: शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हम चर्चा के लिए तैयार, लेकिन चर्चा तो हो

Winter Session Narendra Modi: मंगलवार 11 दिसंबर से संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो चर्चा करने के लिए तैयार हैं अगर किसी मुद्दे पर चर्चा हो तो. उन्होंने सभी दलों से जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने का आग्रह किया.

Advertisement
Winter Session Narendra Modi: शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हम चर्चा के लिए तैयार, लेकिन चर्चा तो हो

Aanchal Pandey

  • December 12, 2018 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संसद शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार 11 दिसंबर से हो गई है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहल ये सत्र बेहद अहम है. सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उन्होंने विपक्ष से सहयोग देने और सदन चलाने की गुजारिश की है. सत्र की शुरुआत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन हुई. भले ही एग्जिट पोल के बाद से ही इन चुनावों में भाजपा हारती नजर आई लेकिन फिर भी पीएम सत्र में सहज अंदाज में नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलों को सदन में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के मुद्दों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो. बल्कि हर मुद्दे पर चर्चा हो. तेज-तर्रार चर्चा हो. संवाद-विवाद और विमर्श हो. यही लोकतंत्र की परंपरा है. लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले. चर्चा कम से कम हो तो सही. मैं सभी दलों के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं और आप सदन चलाने में सहयोग करें. मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में सदन निर्धारित समय से ज्यादा समय तक चले.’ 

उन्होंने कहा, ‘मई में हम सभी को एक बार फिर रणयुद्ध में संग्राम में उतरना है. उन लोकसभा चुनाव से पहले यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. इस सत्र में जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया जाए. मुझे पूरा यकीन है कि सभी सम्मानित सदस्य इस भावना को समझेंगे. हम बार-बार कह रहे हैं कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलों के लिए ये सत्र महत्वपूर्ण है. सरकार इस दौरान अपनी उपलब्धिया गिनाने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर विपक्ष यानि कांग्रेस और अन्य दल सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार हैं. सत्र के दौरान राफेल डील, महिला आरक्षण बिल जैसे कई मुद्दों पर सरकार का घिराव किया जाएगा.

Rahul Gandhi Press Conference on Assembly Election Result: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराने के बाद राहुल गांधी बोले- जनता सबसे बड़ी टीचर है

Congress Massive Victory Assembly Elections Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत हैट्रिक सोनिया गांधी को बर्थडे और राहुल गांधी को एनिवर्सरी गिफ्ट

Tags

Advertisement