Advertisement

क्या राजस्थान कांग्रेस में दिखेगा बदलाव ?

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव हो सकते हैं. बता दें कि सचिन पायलट की वीरवार को सोनिया गांधी के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही पार्टी में प्रदेश स्तर पर बदलाव किए जा सकते हैं. सचिन पायलट ने वीरवार को 10 जनपथ […]

Advertisement
क्या राजस्थान कांग्रेस में दिखेगा बदलाव ?
  • April 22, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव हो सकते हैं. बता दें कि सचिन पायलट की वीरवार को सोनिया गांधी के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही पार्टी में प्रदेश स्तर पर बदलाव किए जा सकते हैं. सचिन पायलट ने वीरवार को 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होनें कहा कि दो साल पहले उनकी शिकायतों को लेकर बनी कमेटी के काम पर चर्चा हुई है.

मीटिंग में ये हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की ओर से जिस तरह से दमनकारी नीतियां अपनाई जा रही हैं, उसे देखते हुए राजस्थान में क्या नीति अपनाए जाए उन्हीं सब मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है.

पार्टी की बात मानेंगे

पार्टी में भूमिका को लेकर सचिन पायलट ने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसको निभाने के लिए तैयार हैं. आगे कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी गई थी उसे निभाया है. साथ ही सब मिलकर कांग्रेस को आगे बार राजस्थान की सत्ता मे दोबारा लेकर आएंगे.

दोबारा बनाएंगे सरकार

आगे कहा कि पिछले 30 साल से राजस्थान में जो परंपरा चल रही है. उसको हम तोड़ेंगे. एकजूटता से काम करें तो कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दोबारा सरकार बना सकती है. और आम जन की आवाज को कैसे मजबूत किया जाए इस पर हमें आगे सोचना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इससे पहले बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान की ओर से गुरूवार को सचिन पायलट को बुलाकर चर्चा की गई.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement