नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उनकी पेशी की तारीख को लेकर सस्पेंस और गहरा गया है। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि वह […]
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उनकी पेशी की तारीख को लेकर सस्पेंस और गहरा गया है। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि वह 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के ‘नव संकल्प शिविर’ से इतर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और ठीक हो रही हैं। सोनिया गांधी पिछले एक हफ्ते से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल चुकी हैं। इनमें से कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को बहुत हल्का बुखार हुआ, जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक की जानकारी के आधार पर, कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि तब तक उनके ठीक होने की उम्मीद है। यदि कोई अन्य जानकारी होगी तो हम आपको सूचित करेंगे। मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड अखबार-एजेएल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए तलब किया है।
इस बीच।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मैं कामना करता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी कोविड-19 से संक्रमित होकर जल्द स्वस्थ हों।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किसी से नहीं मिल रही हैं। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश को गुमराह करने के लिए यह कायराना साजिश रची है।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस