गोवा फूड एंड कल्चरल फेस्टिवल के उद्धाटन में शुक्रवार को अजगांवकर ने कहा कि जो लोग गोवा के कल्चर का सम्मान नहीं करेंगे, उनका स्वागत नहीं किया जाएगा।
पणजी. गोवा के कृषि मंत्री विजाई सरदेसाई द्वारा उत्तर भारतीय पर्यटकों को धरती का बोझ बताए जाने के एक दिन बाद मनोहर पर्रिकर सरकार के एक और मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है. गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने धमकी देते हुए कहा कि जो टूरिस्ट गोवा के कल्चर का सम्मान नहीं करेंगे, उन्हें भगा दिया जाएगा.
गोवा फूड एंड कल्चरल फेस्टिवल के उद्धाटन में शुक्रवार को अजगांवकर ने कहा कि जो लोग गोवा के कल्चर का सम्मान नहीं करेंगे, उनका स्वागत नहीं किया जाएगा. अजगांवकर ने कहा, जो टूरिस्ट यहां आते हैं, उन्हें गोवा की संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए, वरना मैं उनका पीछा कर भगा दूंगा और किसी की नहीं सुनूंगा. उन्होंने कहा, हमें अपनी गोवा की संस्कृति को बचाए रखना है. हम एेसे टूरिस्ट या होटल नहीं चाहते जो ड्रग्स बेचते हैं.
गौरतलब है कि विजय सरदेसाई शनिवार को देसी पर्यटकों को ‘धरती के बेकार लोग’ बताकर विवादों में घिर गए थे. उन्होंने यह टिप्पणी हाल ही में बस से मुख्य सड़क पर पेशाब करते पर्यटक का वीडियो आने पर की. हालांकि बाद में सरदेसाई ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से पेश किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें शुक्रवार को उनकी ओर से की गई टिप्पणी के लिए कोई खेद नहीं है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह टिप्पणी सभी देसी पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि कुछ खास वर्ग के लिए है.
सरदेसाई ने शनिवार को मीडिया को जारी एक नए वीडियो में कहा था, “गोवा के लोग कुछ पर्यटकों से नाराज हैं, जो गोवा आते हैं और यहां कचरा फैलाकर परेशानी पैदा करते हैं. इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जिनमें एक यह वीडियो है. मीरामार से दोना पौला जा रही मुख्य सड़क पर पेशाब कर रहे पर्यटक का वीडियो वायरल हुआ है. मैं गोवा के लिए बोल रहा हूं.” सरदेसाई ने गोवा आने वाले पर्यटकों की आलोचना करके और उत्तर भारत के लोगों पर गोवा को दूसरा हरियाणा बनाने का आरोप लगाकर विवाद को और बढ़ा दिया है.