Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • …तो इसलिए आजीवन अविवाहित रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी !

…तो इसलिए आजीवन अविवाहित रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी !

लगातार तीन बार देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. 11 जून से एम्स में भर्ती वाजपेयी करीब 36 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. अब अटल जी की सिर्फ यादें रह गई हैं. इस बीच एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर वे ताउम्र अविवाहित क्यों रहे.

Advertisement
why Atal Bihari Vajpayee remain unmarried
  • August 16, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका गुरुवार को शाम 5.05 बजे एम्स में निधन हो गया. उन्हें करीब 36 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अटल बिहारी वाजपेयी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी नेता थे. उनका अतीत कविता, सादगी और राजनीति से घिरा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ा एक सवाल सभी के दिमाग में घूमता रहा है और कोई भी उस राज को नहीं जान पाया. यह सवाल है, ‘अटल जी ने शादी क्यों नहीं की’.

अटल बिहारी वाजपेयी से जब भी उनकी शादी का सवाल पूछा जाता था तो वे अकसर मुस्कुरा देते थे. एक बार उन्होंने संसद में कहा था कि मैं ‘मैं अविवाहित जरूर हूं, लेकिन कुंवारा नहीं.’ अटल बिहारी वाजपेयी को एक बेहतरीन राजनेता के रूप में जाना जाता है. वे विपक्ष को सम्मान देने में कभी पीछे नहीं हटते थे. कई इंटरव्यूज में उनसे शादी के बारे में सवाल किया जाता था तो वे उसे मुस्कुरा कर टाल देते थे या कहते थे कि व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

अटल बिहारी वाजपेयी के करीबियों का मानना है कि वे राजनीतिक सेवा के लिए खुद को समर्पित करने की वजह से अविवाहित रहे. उन्होंने राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के लिए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया था. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी की पढ़ाई विक्टोरिया कॉलेज से हुई थी. कॉलेज के दिनों से ही उनकी एक महिला मित्र थीं राजकुमारी कौल जो अपने आखिरी समय तक अटल जी के साथ थीं. बताया जाता है कि दोनों विक्टोरिया कॉलेज के सहपाठी थे. अटल जी का रुझान आरएसएस और जनसंघ की तरफ रहा.

इन दोनों के बारे में कहा जाता है कि अटल जी राजकुमारी कौल को प्यार करते थे. उन्होंने कॉलेज के समय में एक पत्र लिखा था जो कि राजुकमारी कौल तक नहीं पहुंचा. यह भी कहा जाता है कि वह पत्र उनकी महिला मित्र तक पहुंचा और उसका जवाब भी आया. अटल जी पर लिखी गई ‘अटल बिहारी वाजपेयीः ए मैन ऑफ आल सीजंस’ किताब में इस घटना का जिक्र है. बाद में अटल जी मुख्य धारा की राजनीति में व्यस्त हो गए और राजकुमारी कौल की शादी एक कॉलेज प्रोफेसर के साथ कर दी गई. शादी के बाद वे अपने परिवार के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज कैंपस में रहती थीं. कहा जाता है कि यहां एक बार दोनों की दोस्ती फिर से गहरी हो गई. राजकुमारी कौल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने और अटल जी ने कभी अपने रिश्ते के बारे में सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं कही.

पूरे पांच बार चुनाव हारे थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए हर हार की पूरी कहानी

अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांसे

Tags

Advertisement