रामपुर, समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री आजम खां महीनों जेल जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आखिरकार बाहर आ चुके हैं. बाहर आने के बाद आजम खान योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इशारों ही इशारों में काफी कुछ कह जाते हैं, एक बार फिर उन्होंने खुद पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि हम मुर्गी, भैंस, बकरी और किताब के डकैत हैं.
अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर ही वकीलों की राय जानने के लिए आजम खान प्रयागराज पहुंचे थे, यहाँ आरोपों के बारे में पूछे जाने पर आजम खां ने कहा कि मैं 10 बार का विधायक, 2 बार का सांसद, 4 बार का मंत्री और एक बार का नेता विपक्ष रहा हूँ. इसके बाद भी हम भैंस के डकैत हैं, हम मुर्गी के डकैत हैं, हम बकरी के डकैत हैं, किताब के डकैत हैं.
आजम ने अपने साथ पत्नी और बेटे को भी अलग अलग मुकदमों में फंसाने को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला. आजम ने कहा कि हमारी असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी और गलगोटिया से दो बार एमए और एमटेक किया हुआ बेटा, हम तीनों ने मिलकर मिनिस्टर रहते हुए शराब की दुकान लूटी है और 16 हजार 900 रुपया का डाका डाला है, आजम ने आगे कहा कि जिस व्यवस्था का स्टेटस यह हो, जिनका यह मयार हो, उसे इंसाफ मिलता है? हमें इंसाफ मिल सकता है, अगर मिल सकता है तो आप दिलवा दीजिए.
बताया जा रहा है कि आजम खान मंगलवार रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज पहुंचे थे और यहाँ उन्होंने वकीलों से मुलाकात कर अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में बातचीत की है. इसके बाद देर रात वह प्रयागराज से लखनऊ चले गए, लेकिन इन सब में अचंभित करने वाले बात यह रही कि आजम खान प्रयागराज में हैं यह जानकारी सपा के कार्यकर्ताओं को भी नहीं थी.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…