Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक सोफिया फिरदौस कौंन हैं, क्यों हो रही इतनी चर्चा?

ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक सोफिया फिरदौस कौंन हैं, क्यों हो रही इतनी चर्चा?

सोफिया फिरदौस ने ओडिशा विधानसभा का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. सोफिया ओडिशा के इतिहास की पहली मुस्लिम महिला हैं जिन्होंने विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनीं हैं. सोफिया ने बीजेपी प्रत्याशी को 8001 वोटो से हराकर जीत दर्ज की. तो आइए जानते हैं कि पहली बार की विधायक सोफिया फिरदौस कौन हैं ? […]

Advertisement
Sophia Firdous
  • June 9, 2024 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago
सोफिया फिरदौस ने ओडिशा विधानसभा का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. सोफिया ओडिशा के इतिहास की पहली मुस्लिम महिला हैं जिन्होंने विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनीं हैं. सोफिया ने बीजेपी प्रत्याशी को 8001 वोटो से हराकर जीत दर्ज की. तो आइए जानते हैं कि पहली बार की विधायक सोफिया फिरदौस कौन हैं ?

बाराबाती सीट से जीता चुनाव

सोफिया फिरदौस को कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद मुकीम की जगह पर मैदान में उतारा था. ओडीशा की बाराबाती सीट पर सोफिया ने बीजेपी प्रत्याशी पूर्णचंद्र महापात्रा को 8001 वोटों से हराकर विधानसभा पहुंची हैं.

IIM बैंग्लुरू से की है पढ़ाई

सोफिया फिरदौस ने ग्रैजुएशन की डिग्री कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी से की है. इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए IIM बैंग्लोर में दाखिला लिया और डिग्री पूरी की. और साल 2022 में एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा किया. फिरदौस साल 2023 में कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष बनीं, वो इस संगठन के इस्ट जोन की महिला विंग की कॉर्डिनेटर भी थीं.

सोफिया फिरदौस की हुई है लव मैरिज

सोफिया फिरदौस ने बिजनेस मैन शेख मेराज उल हक से लव मैरिज की है. बाराबाती सीट पर एक अजीब संयोग देखनें को मिला. ओडिशा राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री नंदनी सतपथी भी बाराबाती सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनीं थीं.
बता दें कि ओडिशा के विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की बीजेडी पार्टी 24 साल बाद चुनाव हार गई है. तो वहीं बीजेपी ने सत्ता शानदार वापसी करते हुए राज्य की 147 सीटों में से 78 पर जीत हासिल की. बीजेपी का विधानसभा चुनाव में तो शानदार प्रदर्शन रहने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में सफलता हाथ लगी है. उन्हें राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 सीटों पर जीत मिली है.
Advertisement