लखनऊ : रविवार, 8 जनवरी को कड़ाके की ठंड के बीच यूपी की सियासत गरम रही. जहां लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद समाजवासदी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विरोध जताते हुए डीजीपी मुख्यालय पहुंच गए. ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन है मनीष जगन अग्रवाल जिनकी गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव खुद सड़कों पर उतर आए.
बता दें कि लगभग 15 सालों से मनीष समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं. यूपी चुनाव के दौरान पार्टी कैंपेनिंग में उनकी अहम भूमिका रही. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में कंटेंट लेते रहे. हालांकि वह कभी भी प्रदेश की राजनीति में हाइलाइटेड नहीं रहे हैं. ना ही वह जमीनी रूप से पार्टी की किसी रैली में नज़र आए हैं.
समाजवादी पार्टी को डिजिटल मजबूती देने में मनीष का बहुत बड़ा हाथ है. ट्विटर ही नहीं बल्कि वॉट्सऐप पर भी वह पार्टी के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं. जिलेवार जानकारी को लेकर उन्होंने पार्टी को और मजबूत करने का काम किया है. बता दें, समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल साल 2010 में जरूर बन गया था लेकिन मीडिया सेल का हैंडल 2017 के बाद बनाया गया था. इसकी पूरी जिम्मेदारी मनीष जगन अग्रवाल पर ही है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सोशल मीडिया वार चल रहा है। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सपा ने भी बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत के खिलाफ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज कराया। इस बीच इस मामले में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 99 बार तक देखेंगे, इसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…