चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है, मान पंजाब की डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करने वाले हैं. ये शादी कल यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी, बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मान को आशीर्वाद देने उनकी शादी में जाने वाले हैं.
पंजाब के CM भगवंत मान का 2016 में पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था, इंदरप्रीत के साथ मान के दो बच्चे भी हैं. बच्चे अपनी माँ के साथ अमेरिका में रहते हैं. मान ने अब तलाक के 7 सालो बाद अपनी माँ और बहन के कहने पर ज़िन्दगी को नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि CM भगवंत मान की मां चाहती हैं कि वे अपना घर बसाएं, इसलिए उनकी मां और बहन ने खुद मान के लिए लड़की पसंद की है. भगवंत मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ चंडीगढ़ के घर मे ही प्राइवेट समारोह में शादी करेंगे, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे. भगवंत मान की उम्र इस समय 48 साल है, जबकि उनकी दुल्हनिया की उम्र 25 साल बताई जा रही है. दोनों की उम्र में 22-23 सालों का फासला है.
भगवंत मान ने साल 2011 में राजनीति में कदम रखा था, वे 2014 में पहली बार आप के टिकट पर संगरूर से सांसद बने थे. उस समय उनकी पत्नी इंद्रप्रीत कौर भी उनके प्रचार में नजर आई थीं. हालांकि, दोनों का 2015 में तलाक हो गया था, मान ने उस समय कहा था कि पंजाब ही उनका परिवार है. भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से चुनाव जीता, और फिर 2022 में वे आप की ओर से पंजाब में सीएम उम्मीदवार बने, उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली और मान ने 16 मार्च 2022 के पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में उनके बच्चे भी शामिल हुए थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…