रामपुर, रामपुर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने आखिरकार उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. अब तक सपा से नाराज बताए जा रहे आजम खान ने ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की और कहा कि उनके पुराने साथी आसिम राजा रामपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आजम खान ने आसिम के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि इस जीत से वे सभी तकलीफों का हिसाब लेना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आसिम हार गए तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
आसिम राजा रामपुर का एक जाना-माना नाम है. वह 10 बार के विधायक आजम खान के करीबी नेताओं में शुमार हैं और इस समय सपा के नगर अध्यक्ष हैं. आसिम राजा शमसी बिरादरी से तालुक रखते हैं. उनकी शमसी बिरादरी में बहुत मजबूत पैठ है, पूर्व में वे व्यापारी नेता रहे है. आसिम राजा की गिनती आज़म के भरोसेमंद लोगों में होती है. आसिम आजम के कितने करीबी इसका अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि खुद आजम खान ने आसिम राजा के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें अपना अजीज साथी और लंबा सियासी तजुर्बा रखने वाला होनहार नेता बताया था. उन्होंने कहा, “हम आसिम राजा को लड़ाना चाहते हैं और आप सबकी तकलीफों के सरे हिसाब लेना चाहते हैं.”
आजम खान ने आसिम की जीत की अपील करते हुए लोगों से कहा कि यदि कोई चूक हो गई तो उनकी मुश्किलों में इजाफा हो जाएगा. आजम खान ने कहा, ”जरा सी कोताही हुई तो मेरी श्याह रातें और ज्यादा श्याह हो जाएंगे. मेरे लम्हे वर्षों में बदल जाएंगे और मेरी तकलीफ में इजाफा हो जाएगा. मेरा यकीन मेरा भरोसा सब टूट जाएगा और यदि मेरा भरोसा टूट गया तो मैं टूट जाऊंगा और मैं टूट गया तो बहुत कुछ टूट जाएगा, इसलिए आज फिर तुम्हारा इम्तिहान है.”
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…