नई दिल्ली : क्या आप जानते है, कि हमारे देश भारत में राष्ट्रपति कौन बन सकता है और भारत में राष्टपति का चयन कैसे किया जाता है? कोई भी राष्ट्रपति ऐसे ही नहीं बन सकता है इसके लिए एक प्रक्रिया होती है जिसके बारे में इस खबर में आज हम आपको बताएँगे। कौन देश का राष्ट्रपति बन सकता है व भारत में राष्ट्रपति का चयन कैसे होता है? इसके बारे में जानने के लिए पहले ये समझने की जरुरत होगी कि एक देश का राष्ट्रपति कौन होता है? चलिए जानते है.
संविधान के मुताबिक,राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है. राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक माना जाता है. भारत में राष्ट्रपति के चयन का तरीका काफी अनोखा है क्योंकि इसमें कई देशों के चुनाव-चयन के तरीकों को शामिल किया गया है. पूरी दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं.
राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद है और एक देश का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है. ये तीन सेना है : थल सेना, जल सेनाऔर वायु सेना (नौसेना). राष्ट्रपति को शपथ भी दिलाई जाती है इसके पीछे की वजह संविधान और भारत के कानून को संरक्षित और सुरक्षित रखना होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान बैलट पेपर से होता है. यह प्रक्रिया गुप्त तरीके से होती है. इसमें मतदाता के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को इस बारे में पता नहीं होता कि किसने किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. चलिए, आपको बताते हैं कि देश का राष्ट्रपति कौन बन सकता है?
हमारे देश भारत में राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है. भारत के संविधान के आर्टिकल 58 के तहत एक राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गयी हैं, ये योग्यताएँ कुछ इस प्रकार है:
• उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
• उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक होनी चाहिए
• वह लोकसभा की सदस्यता पाने की योग्यता रखता हो
• राज्य या केन्द्र सरकार के तहत किसी लाभ के पद पर न हो
• मानसिक रूप से स्वस्थ होने के साथ दिवालिया न हो
• न ही किसी आपराधिक मामले में सजायाफ्ता हो
• उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का खुलासा करना भी आवश्यक है
इस उदेश्य के लिए व्यक्ति को समक्ष शपथ लेना आवश्यक है कि वह संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखेगा और वह भारत की सम्प्रुभुता एवं अखंडता का समर्थन करेगा।
चलिए देश के राष्ट्रपति को मिलनी वाली सुविधाओं पर भी चर्चा कर लेते है. भारत के राष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाएं कुछ इस प्रकार है:
• भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपए प्रतिमाह है
• अन्य सुविधाएं और भत्ते भी कम नहीं हैं ।
• राष्ट्रपति का आवास व कार्यालय रायसीना हिल के नाम से मशहूर है
• यह वेटिकन सिटी से तीन गुना बड़ा है
• यह 33 एकड़ में फैला हुआ है व इसमें 340 कमरे है
• 200 से ज्यादा सेवक व बॉडीगार्ड
• जीवन भर के लिए एक मुक्त बंगला (टाइप VIII) मिलता है।
• दो मुफ्त लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन।
• जीवन भर के लिए ट्रेन या हवाई से एक साथी के साथ मुफ्त यात्रा
• दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी
• हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन
• 86 प्रेसीडेंशियल बॉडीगार्ड होते हैं।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…