Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जताई थी लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाए जाने की इच्छा

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जताई थी लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाए जाने की इच्छा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार को निधन हो गया. वह विरोधियों के भी चहेते और कार्यकर्ताओं के प्रिय नेता थे. स्वाभाव की सहजता और हृदय की उदारता उनके व्यक्तित्व की विशेष खूबी थी. उनको हाजिरजवाबी के लिए जाना जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के कई किस्से चर्चित हैं.

Advertisement
Atal Bihari Vajpayee Lal krishna adwani
  • August 16, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वर्षों से खामोश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गुरुवार को चिरनिद्रा में सो गए. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी हाजिरजवाबी, विपक्ष के मन में अपने लिए जगह बनाने जैसी वजह के लिए जाना जाएगा. उनके कार्यकाल में पोखरण का परीक्षण कर भारत ने अपनी ताकत दिखाई वहीं कई मोर्चों पर उन्होंने विपक्ष में रहते हुए सत्तापक्ष को भी अपना कायल कर लिया. उनकी मौत पर देश ही नहीं विदेश में भी संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं. एक बार उन्होंने मजाकिया अंदाज में लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाए जाने की ख्वाहिश जताई थी.

हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कश्मीर मसले पर सवाल पूछा गया था. तब उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को साथ लाने के लिए दोनों देशों में सिंधी बोलने वाले प्रधानमंत्री हो जाएं. पाकिस्तान में तो हो गया, भारत में मेरी इच्छा पूरी होनी बाकी है. उनका इशारा लालकृष्ण आडवाणी की तरफ था जो कि सिंधी हैं. ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी में नम दल और गरम दल की बात करने वालों को भी जवाब दे दिया था.

एक समय था जब अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की बीजेपी में तूती बोलती थी. अटल बिहारी वाजपेयी को नरम दल का नेता और लालकृष्ण आडवाणी को गरम दल का नेता माना जाता था. एक बार उनसे बीजेपी में दो दल चलाने का सवाल किया गया तो उन्होंने हाजिरजवाबी का परिचय देते हुए कहा कि मैं किसी दलदल में नहीं पड़ता बल्कि मैं तो दूसरों के दलदल में अपना कमल खिलाता हूं. वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे. 2004 में बीजेपी की हार के बाद वे मुख्यधारा की राजनीति से अलग से हो गए. बाद में स्वास्थ्य कारणों से वे लंबे समय से राजनीति से बाहर ही रहे.

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- मैं तो दूसरों के दलदल में अपना कमल खिलाता हूं

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन से प्रियंका चोपड़ा तक सबने यूं कि पूर्व पीएम को याद

पीवी नरसिम्हा की एक पर्जी मिली और अटल बिहारी वाजपेयी से करा दिया पोखरण में परमाणु परीक्षण

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- ऐसा लग रहा है जैसे सिर से पिता का साया उठ गया

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर छलका लाल कृष्ण आडवाणी का दर्द, कहा- मेरा सीनियर मेरा यार चला गया

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, शुक्रवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद

Tags

Advertisement