Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत क्या-क्या फायदें दे रही है मोदी सरकार, जानें PMKVY का लाभ कैसे लें

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत क्या-क्या फायदें दे रही है मोदी सरकार, जानें PMKVY का लाभ कैसे लें

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार स्कूली ड्रॉप बच्चों और कम पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार के काबिल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की योजना शुरुआत की थी. यह योजना मोदी सरकार की महत्वकांक्षी लोककल्याणकारी योजनाओं में शामिल है. इस योजना के तहत 2020 तक एक करोड़ भारतीय नागरिकों को रोजगार के काबिल बनाना है. यहां जानिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत क्या-क्या फायदें मिल रहे हैं और उसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

Advertisement
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
  • February 28, 2019 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: बेरोजगारी को कम करने के नजरिए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कौशल विकास और उद्यमता मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत भारत के कम पढ़े-लिखे नागरिकों को सरकार कौशल प्रशिक्षण देती है. सरकार से मिले प्रशिक्षण को हासिल कर भारतीय युवा नौकरी के योग्य तैयार किए जाते है. इस योजना के तहत सरकार प्रशिक्षण कोर्स का फीस भी खुद भुगतान करती है. सरकार ने 2020 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है.

जानें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जड़े महत्त्वपूर्ण प्रावधान और अन्य जानकारियां.
1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण हासिल करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन करना होता है.
3. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में नाम,पता और ईमेल आदि की जानकारी भरनी होती है.
4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करीब 40 तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है. उम्मीवार अपनी रूचि के हिसाब से संबंदिध क्षेत्र का चुनाव करता है.
5. फॉर्म भरते समय आवेदक जिस तकनीकी कोर्स का चयन करता है, उसे उसी कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है.
6. फॉर्म भरते समय ही आवेदकों को प्रशिक्षण सेंटर का भी चयन करना होता है.
7. प्रशिक्षण हासिल करने के बाद सरकार प्रत्येक उम्मीदवार को 8000 रुपये की पुरस्कार राशि भी देती है.
8. इस योजना के तहत तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जा रहे है.
9. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवार को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. जो पूरे देश में मान्य होता है.
10. इस स्कीम से प्रशिक्षण हासिल कर चुके उम्मीदवारों को सरकार अलग-अलग समय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के जरिए नौकरी देने का प्रयास भी करती है.
11. कई जगह पर प्राइवेट कंपनियां भी इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे है. जिनके माध्यम से प्रशिक्षण हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलता है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विस्तृत जानकरी देखें यहां – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana:
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न कोर्स-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ करीब 40 तकनीकी कोर्स है. जिनमें लोगों को प्रशिक्षित कर नौकरी या व्यवसाय शुरू करने योग्य तैयार किया जाता है.

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे लें, कैसे खुलेगा SSY अकाउंट

Tags

Advertisement