Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Atal Pension Yojana APY Scheme Eligibility, Benefits: अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को प्रति माह 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव है. इस योजना की शुरुआत जून 2015 में की गई थी. मोदी सरकार की सफलतम योजनाओं में अटल पेंशन योजना भी शुमार है. यहां जानें अटल पेंशन योजना का लाभ लेन का तरीका. का लाभ कैसे लें, जानिए प्रति माह 5000 रुपये पेंशन मिलने का पूरा प्रोसेस

Advertisement
atal pension yojana
  • February 25, 2019 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Atal Pension Yojana APY Scheme Eligibility, Benefits प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार ने फरवरी 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी. एक जून 2015 से यह योजना भारत में लागू हो चुकी है. इस योजना के तहत भारत के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र पार करने के बाद पेंशन दिए जाने का प्रावधान है. इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को रिटायर होने के बाद हर माह पेंशन दिया जाएगा. साथ ही मृत्यु होने पर पत्नी और पत्नी की मृत्यु होने की दशा पर बच्चों को पेंशन दिया जाएगा. ऐसे में यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा का आधार देता है. इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां निम्मलिखित है.

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के योग्य उम्मीदवार (Atal Pension Yojana Scheme Eligibility)-
अटल पेंशन योजना में निवेश करने का सबसे बुनियादी शर्त यह है कि आप इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हो. इस समय भारत में 2.5 लाख रुपये की सालाना आय टैक्स फ्री है. ऐसे में 2.5 लाख से कम की आय वाले लोग अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं.

अटल पेंशन योजना में निवेश की उम्र सीमा (Atal Pension Yojana Scheme Age Limits)-
अटल पेंशन योजना में निवेश की उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष है. ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जाएगी त्यों-त्यों प्रीमियम राशि बढ़ती जाएगी. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना (अंशदान करना) अनिवार्य है. कम उम्र में प्रीमियम राशि कम जबकि अधिक उम्र में प्रीमियम राशि अधिक होगी.

अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि (Atal Pension Yojana Amount)-
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को कम से कम प्रति माह 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये पेंशन राशि दी जाएगी. 18 साल की उम्र वाले व्यक्ति को 1000 रुपये की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 42 रुपये जबकि 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करना होगा. वहीं 40 साल की उम्र के किसी व्यक्ति को 1000 प्रति माह की पेंशन के लिए प्रति माह 291 जबकि 5000 रुपये की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 1454 रुपये जमा करना होगा.

अटल पेंशन योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन (How to register for Atal Pension Yojana Online)-
इस पेंशन स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने बैंक खाते के साथ अटल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भरना होता है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और बैंकों में भी उपलब्ध है. आवेदन फॉर्म में अपना नाम, अपने नॉमिनी का नाम सहित अन्य सभी जानकारियों को भर कर देना होता है. आवेदन के बाद संबंधित पेंशन राशि का प्रीमियर अमाउंट व्यक्ति के बैंक अकाउंट से कटना शुरू हो जाता है.

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ कैसे करें हासिल, जानिए आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज कराने का पूरा प्रोसेस

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

Tags

Advertisement