रांची, झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश बरमाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने तीनों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. कांग्रेस ने तीनों विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को कैश के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया गया है. वहीं यह भी पता चल रहा है कि हिरासत में लिए गए सस्पेंड विधायकों के साथ दो अन्य लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि तीनों विधायकों के पास से 49 लाख 98 हजार 300 रूपए कैश मिले हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि इस पूरी जांच की वीडियोग्राफी हुई है। झारखंड के तीनों विधायकों के साथ पुलिस ने ड्राइवर और एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि रात भर चली पूछताछ के दौरान तीनों विधायक सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी की गाड़ी में जांच के दौरान लाखों नकदी बरामद किया था।
श्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को पुलिस ने झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों के पास से काफी संख्या में रुपये बरामद किया। इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने जानकारी दी कि तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये भाजपा का ऑपरेशन लोटस या कमल नहीं बल्कि ‘ऑपरेशन कीचड़’ है।
कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि आज जिस तरह से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वह इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। आज देश में लोकतांत्रिक माध्यम से चुनकर आई सरकारों को अस्थिर करने का खुला षड्यंत्र चल रहा है। जो अपने आप को देश के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हैं, साफ-सुथरे कपड़े पहन कर अपने चरित्र का बखान करते हैं, एक स्वच्छ राजनीति का वक्तव्य देते हैं। वे गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर, उन्हें अस्थिर करने से नहीं चूक रहे है।
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…