West Bengal: कोलकाता। फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवती ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक हमारे संपर्क में हैँ, लेकिन हम उन्हें नहीं लेंगे, क्योंकि वो सड़े हुए आलू हैं। पहले भी किया था ऐसा दावा बता दें […]
कोलकाता। फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवती ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक हमारे संपर्क में हैँ, लेकिन हम उन्हें नहीं लेंगे, क्योंकि वो सड़े हुए आलू हैं।
बता दें कि इससे पहले जुलाई महीनें में मिथुन ने दावा किया था कि 38 टीएमसी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। अपने पुराने दावे पर चक्रवर्ती ने कहा कि मैं उस बात पर कायम हूं। बीजेपी के संपर्क में 38 विधायक हैं और 21 विधायक सीधे तौर पर उनके संपर्क में हैं।
बीजेपी नेता और पश्चिन बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी कुछ समय पहले कहा था कि अगले 6 महीनें में राज्य में टीएमसी की सरकार नहीं रहेगी। ममता सरकार के जाने की दिसंबर डेडलाइन है। उन्होंने ये भी कहा था कि सीबीआई और ईडी इसे लेकर अपना काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इन सभी दावों के बीच पश्चिम बंगाल में राजनीति से प्रेरित हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 23 सिंतबर को बीजेपी महिला मोर्च की राज्य उपाध्यक्ष मौसमी दास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। मौसमी के पति ने आरोप लगाया था कि ये हमला टीएमसी समर्थित गुडों ने किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव