Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रियल एस्टेट और शॉपिंग मॉल बनकर रह गया है संघ, रामनवमी हिंसा के बाद गरजीं ममता बनर्जी

रियल एस्टेट और शॉपिंग मॉल बनकर रह गया है संघ, रामनवमी हिंसा के बाद गरजीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि पहले वे संघ का बहुत सम्मान करती थीं लेकिन पिछले चार साल से आरएसएस का मतलब रियल एस्टेट और शॉपिंग मॉल बनकर रह गया है. यहां रामनवमी पर भारी हिंसा हुई थी जिसके बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा.

Advertisement
West Bengal CM Mamata Banerjee
  • March 28, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने इस हिंसा के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में लगता है कि सरकार ने अब पैकिंग करनी शुरू कर दी है. ममता ने कहा कि यह हर चुनाव से पहले होता है.

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सांसद भी सावधान हो गए हैं. इनमें से बहुतों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टिकट की चिंता है. नोटबंदी और बैंक फ्रॉड के मामलों ने ग्राउंडरूट पर लोगों को प्रभावित किया है. इसलिए अब बीजेपी का सामान बांधकर जाने का समय है. ऐसे वे खुद भी महसूस करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही एक ही मुद्दे पर 16वें दिन भी स्थगित हो गई.

उन्होंने बीजेपी पर भगवान राम को बुरा व्यक्तित्व दर्शाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस अब रियल एस्टेट के बिजनेस में इन्वॉल्व हो गया है. उन्होंने कहा कि हम संघ की बहुत रेस्पेक्ट करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी संघ का समर्थन किया था. लेकिन अब आरएसएस सिर्फ रियल एस्टेट और शॉपिंग मॉल बिजनेस बनकर रह गया है. ममता ने राम नवमी पर हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले चार साल से वे सिर्फ यही कर रहे हैं. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि क्या किसी ने भगवान राम को हाथ में बंदूक लिए देखा है. 

ममता बनर्जी के मंत्री की BJP प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती, कहा- कुश्ती लड़ लें, 3 मिनट में तोड़ दूंगा नाक-मुंह

थर्ड फ्रंट को लेकर बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा से ममता बनर्जी ने की मुलाकात

Tags

Advertisement