नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 29 और वेस्ट बंगाल की 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद से हुमायूं कबीर, बरहमपुर से कृष्णज्वारदेव आर्य, रानाघाट से डा. मुकुट मनी अधिकारी, बंगाओ से श्रीमती शांतनु ठाकुर, डायमंड हर्बर से निलंजन रॉय, हावड़ा से रतिदेव सेन गुप्ता, उलबेरिया से जॉय बनर्जी, कंथी से देबाशीष समराट, बंकुरा से सुभाष सरकार और भोलपुर लोकसभा सीट से राम प्रसाद दास को टिकट दिया गया है.
वहीं भाजपा की जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के रामपुर से हाल ही सपा से बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा, पीलभीत से वरुण गांधी, दौहरा से रेखा वर्मा, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत.
इटावा से राम शंकर कथेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, हमीरपुर सीट से पुष्पेंद्र सिंह चंडेल, कौशांबी सीट से विनोद सोनकर, फतेहपुर सीट से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी(आरक्षित) से उपेंद्र रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बहराइच सीट से अक्षयवर लाल गौड़, श्रावस्ती सीट से ददन मिश्रा और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
मंगलवार 26 मार्च को भाजपा जॉइन करने वाली पूर्व सपा नेता और फिल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा को बीजेपी ने यूपी के रामपुर से टिकट दिया है. सपा,बसपा और आरएलडी के महागठबंधन से इस सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है.
दूसरी ओर पार्टी ने यूपी की दो बड़ी सीट सुल्तानपुर और पीलीभीत पर भी फेरबदल किया है. साल 2014 में सुल्तानपुर से वरुण गांधी सांसद बने थे, जबकि उनकी मां मेनका गांधी ने पीलीभीत से जीत हासिल की थी. लेकिन नई लिस्ट के मुताबिक पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है.
वहीं कानपुर से दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का भी गुजरात के गांधीनगर से टिकट काटा गया और उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार घोषित किया गया था.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…