West Bengal BJP Lok Sabha Elections 2019 Candidates List: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. भाजपा ने वेस्ट बंगाल की 10 और उत्तर प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. हावड़ा से रतिदेव सेन गुप्ता, उलबेरिया से जॉय बनर्जी, कंथी से देबाशीष समराट, भोलपुरा लोकसभा सीट से राम प्रसाद दास, मुर्शिदाबाद से हुमायूं कबीर, बरहमपुर से कृष्णज्वारदेव आर्य, रानाघाट से डा. मुकुट मनी अधिकारी, बंगाओ से श्रीमती शांतनु ठाकुर, डायमंड हर्बर से निलंजन रॉय को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 29 और वेस्ट बंगाल की 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद से हुमायूं कबीर, बरहमपुर से कृष्णज्वारदेव आर्य, रानाघाट से डा. मुकुट मनी अधिकारी, बंगाओ से श्रीमती शांतनु ठाकुर, डायमंड हर्बर से निलंजन रॉय, हावड़ा से रतिदेव सेन गुप्ता, उलबेरिया से जॉय बनर्जी, कंथी से देबाशीष समराट, बंकुरा से सुभाष सरकार और भोलपुर लोकसभा सीट से राम प्रसाद दास को टिकट दिया गया है.
वहीं भाजपा की जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के रामपुर से हाल ही सपा से बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा, पीलभीत से वरुण गांधी, दौहरा से रेखा वर्मा, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत.
LIVE : Shri @ArunSinghbjp is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/DxYImwoGk3
— BJP (@BJP4India) March 26, 2019
इटावा से राम शंकर कथेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, हमीरपुर सीट से पुष्पेंद्र सिंह चंडेल, कौशांबी सीट से विनोद सोनकर, फतेहपुर सीट से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी(आरक्षित) से उपेंद्र रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बहराइच सीट से अक्षयवर लाल गौड़, श्रावस्ती सीट से ददन मिश्रा और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
BJP releases list of 29 candidates for Uttar Pradesh & 10 candidates for West Bengal for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/GePR3s4tQs
— ANI (@ANI) March 26, 2019
मंगलवार 26 मार्च को भाजपा जॉइन करने वाली पूर्व सपा नेता और फिल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा को बीजेपी ने यूपी के रामपुर से टिकट दिया है. सपा,बसपा और आरएलडी के महागठबंधन से इस सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=LmvD80Adtt0
दूसरी ओर पार्टी ने यूपी की दो बड़ी सीट सुल्तानपुर और पीलीभीत पर भी फेरबदल किया है. साल 2014 में सुल्तानपुर से वरुण गांधी सांसद बने थे, जबकि उनकी मां मेनका गांधी ने पीलीभीत से जीत हासिल की थी. लेकिन नई लिस्ट के मुताबिक पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है.
वहीं कानपुर से दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का भी गुजरात के गांधीनगर से टिकट काटा गया और उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार घोषित किया गया था.