Swati Maliwal: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई मारपीट के मामले ने सियासी बवाल खड़ा कर रखा है। बीजेपी इस घटना को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। […]
Swati Maliwal: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई मारपीट के मामले ने सियासी बवाल खड़ा कर रखा है। बीजेपी इस घटना को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
रायबरेली में मीडिया से AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इसमें दो बात है। पहली बात ये है कि अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी रहती हूं, चाहे वो किसी भी पार्टी से क्यों न जुड़ी हुई हो। दूसरी बात इसमें यह है कि इस मसले पर AAP आपस में चर्चा करेगी। वो वापस में निर्णय लेंगे, यह उनके ऊपर है।
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी… pic.twitter.com/o8uz0m3pT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर अभद्रता की गई है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने खुद इस बात की जानकारी दी कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की है और उनपर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब तक विभव कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और अब विभव कुमार सीएम केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखे गए हैं।
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर INDIA गठबंधन की प्रतिक्रिया मायावती को नहीं आई रास! कर दी यह मांग