मुंबई: एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है जहां NCP से बगावत करने वाले अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. रविवार को अजित पवार के अचानक वाईबी चव्हाण सेंटर पहुँचने पर सियासी गलियारों में खुसफुसाहट सुनाई देने लगी है. इतना ही नहीं अजित पवार के साथ-साथ कई बागी विधायक भी शरद पवार के साथ मुलाकात करने पहुंचे.
दरअसल महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर संकट के बादल गहराने लगे हैं जहां अजित पवार ने एक बार फिर चाचा के घर का रूख किया है. रविवार को पाला बदल लेने वाले NCP नेता अजित पवार अपने कई मंत्रियों को लेकर शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इस मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल का बयान भी सामने आया है.
मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया है कि वह आशीर्वाद लेने के लिए शरद पवार से मिलने आए थे. उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्री बिना बताए आए थे. प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि इस दौरान हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि NCP कैसे एकजुट रह सकती है. हालांकि अजित पवार ने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे (अजित पवार और अन्य मंत्री) उनसे (शरद पवार) मिलने गए थे या नहीं. सालों तक शरद पवार उनके नेता रहे हैं, इसलिए वे उनसे मिलने गए होंगे. इसमें और कुछ नहीं होना चाहिए.
बताया जा रहा है कि अजित पवार जयंत पाटील विरोधी दल की मिटिंग बीच में ही छोड़कर शरद पवार से मुलाकात करने रवाना हो गए. NCP गुट के कई अन्य मंत्री भी सीनियर पवार से मिलने के लिए वायबी (यशवंतराव चव्हाण) सेंटर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड भी वायबी के लिए निकल चुके हैं. ऐसे में हर रोज़ करवट बदलने वाली महाराष्ट्र की सियासत में अब क्या नया मोड़ आने वाला है ये तो देखने वाली है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…