Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP उप चुनाव में BJP की हार पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, जनता का फैसला स्वीकार, हार की समीक्षा करेंगे

UP उप चुनाव में BJP की हार पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, जनता का फैसला स्वीकार, हार की समीक्षा करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी उप चुनाव में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर पर बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि हमें हार स्वीकार है. हम इस हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान योगी ने जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ
  • March 14, 2018 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी उप चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर बीजेपी नेता और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट हमारी इच्छाओं के अनुसार नहीं रहे. हम अपनी हार स्वीकार करते है. उन्होने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, साथ ही जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हैं.

बता दें कि यूपी की दो लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे. जिसके परिणाम आज बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे. बीजेपी को फूलपुर में 60 हजार वोटों से करारी हार झेलनी पडी़. वहीं गोरखपुर सीट से बीजेपी 60 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई. बड़ी बात तो ये है कि इस गोरखपुर सीट पर बीजेपी का पिछले 28 साल से कब्जा था. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट से लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ बीएसपी और सपा पर निशाना साधने से नहीं चूके. योगी ने कहा कि ये बीएसपी और एसपी का राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिए हुए है. इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे

यूपी उपचुनाव नतीजे LIVE: सपा ने जीती फूलपुर सीट, SP कैंडिडेट नागेंद्र पटेल ने BJP के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया

Bihar Bypoll Result 2018 Live Updates: जहानाबाद में RJD उम्मीदवार की 35 हजार वोटों से जीत, भभुआ में BJP जीती

UP उपचुनाव 2018: एक साथ सड़क पर उतरे सपा-बसपा समर्थकों ने लगाये ‘बुआ-भतीजा जिन्दाबाद’ के नारे

Tags

Advertisement