नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव के लिए आज 52 कॉलेजों और डिपार्टमेंट में वोटिंग हो रही है। डीयूएसयू की चार पोस्ट के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। कॉलेजों में आज सुबह 8:30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जो दोपहर बाद 1 बजे तक चलेगी। वहीं ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 3 […]
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव के लिए आज 52 कॉलेजों और डिपार्टमेंट में वोटिंग हो रही है। डीयूएसयू की चार पोस्ट के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। कॉलेजों में आज सुबह 8:30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जो दोपहर बाद 1 बजे तक चलेगी। वहीं ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोटिंग होगी। डूसू के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो चंद्र शेखर ने कहा कि सभी कॉलेजों में सुबह 7 बजे से ही यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी 52 कॉलेज, लॉ डिपार्टमेंट और बुद्धिस्ट डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स वोट देंगे। बता दें कि दिल्ली पुलिस नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस के अलावा उन सभी कॉलेजों में तैनात है जहां वोटिंग हो रही है। साथ ही कॉलेजों की तरफ से भी सभी कॉलेजों में चुनाव की एक टीम इंतजाम और निगरानी रख रही है।
डीयू छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार का दिन अहम है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में चार साल बाद चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि शनिवार को वोटों की गिनती होगी। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार दोपहर तक पिक्चर भी साफ हो जाएगी। आपको बता दें कि कोरोना की महामारी के कारण बीते कई साल से डीयूएसयू के चुनाव नहीं हो सके।
चार साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए 24 प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिनमें से 11 लड़कियां उम्मीदवार हैं। वहीं 14 उम्मीदवार लॉ और बुद्धिस्ट स्टडीज से हैं। बता दें कि प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 8 कैंडिडेट, 5 कैंडिडेट इस प्रेजिडेंट के लिए, सेक्रेटरी के लिए 6 इंट सेक्रेटरी के लिए 5 कैंडिडेट चुनाव के लिए खड़े हुए हैं।