फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले शशि थरुर की हिन्दी आपको चौंका देगी

शशि थरूर जब अंग्रेजी बोलते हैं तो अंग्रेज भी डिक्शनरी तलाशने लगते हैं. उन्होंने ब्रिटेन जाकर अपनी बातों से अंग्रेजों की बोलती बंद की है. शशि थरूर की अंग्रेजी को लेकर कई तरह के मीम भी बन चुके हैं. शशि थरूर ट्विटर पर ही ऐसे-ऐसे अंग्रेजी शब्द गिरा देते हैं कि नेशन वांट्स टू नो इसका मतलब क्या है.

Advertisement
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले शशि थरुर की हिन्दी आपको चौंका देगी

Aanchal Pandey

  • March 12, 2018 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर अपनी हाई-फाई अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं. चाहे वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का मामला हो या फिर हाई फाई अंग्रेजी में ट्वीट करने का मामला. जब आकाश बनर्जी नाम के लेखक और राजनीतिक व्यंग्यकार ने शशि थरूर का हिन्दी का टेस्ट लिया तो उसका मजेदार रिजल्ट सामने आया. बता दें कि शशि थरूर अपनी अंग्रेजी को लेकर उस वक्त इंटरनेट पर छा गए थे जब उन्होंने farrago, rodomontade, snollygoster जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

कांग्रेसी नेता शशि थरुर ने काफी लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र में देश का प्रतिनिधित्व किया है. जिसके कारण कई बार वो अपनी बोलचाल में ऐसे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर देते हैं जिन्हें सुनकर अंग्रेज भी सिर खुजलाने लगते हैं. शशि थरूर की अंग्रेजी को लेकर कई बार मीम भी बन चुके हैं. बता दें कि कई बार उनके द्वारा बोली गई अंग्रेजी के शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं.

इससे पहले शशि थरुर से क्रिसमस पर लोगों ने मजे लिए थे. दरअसल शशि थरुर ने क्रिसमस की बधाई देते हुए लोगों को ठंडे मौसम का आनंद लेने का संदेश दिया था. यह बिल्कुल सपाट और समझ में आने वाली अंग्रेजी में था. इस बात से सोशल मीडिया यूजर्स को मजा नहीं आया. कई ने तो कह दिया था कि हम तो आपके संदेश का अर्थ खोजने के लिए डिक्शनरी निकाल रहे थे लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी. इट्स नॉट फेयर. 

अब आप इस वीडियो को देखकर खुद ही तय किजिए कि शशि थरुर की अंग्रेजी के मुकाबले हिन्दी कितनी अच्छी है.

Tags

Advertisement