पटना. प्रियका गांधी वाड्रा की राजनीति में बुधवार को इंट्री होने के बाद देश भर में प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है. नीतीश कुमार के मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है ‘खूबसूरत चेहरे पर वोट नहीं मिलते. वो भले ही खूबसूरत हो लेकिन राजनीति के लिए वो अभी नई है’.
विनोद नारायण झा ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी को नौसीखिया बताते हुए कहा कि सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलता है. सुंदर चेहरा दिखावा के लिए होता है, वोट के लिए नहीं. इस बयान के बाद कांग्रेस की सियासत तेज होना तय माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद नारायण झा से मीडिया ने प्रियंका गांधी के पॉलिटिक्स में एट्री को लेकर सवाल पूछा. इसी पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अभी नौसीखिया है. उनको राजनीति की कोई जानकारी नहीं है. उनके पति रॉबट वाड्रा जिस पर पहले ही घोटाले के आरोप लग चुके है. इस बयान के बाद सियासी माहौल काफी गर्म होता दिख रहा है.
बता दें बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाया था. साथ ही ईस्ट यूपी की कमान सौपी थी. जिसके बाद प्रियंका गांधी को लेकर अलग- अलग पार्टिया बयान दे रही है. कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस का ये सबसे बड़ा दाव है. एक तरफ कांग्रेस इसे एक मजबूत कदम मान रही है तो वहीं दूसरी पार्टिया इसे लेकर पारिवारिक गठबंधन बता रही है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…