Vijay Mallya Extradition to India LIVE Updates: ब्रिटेन ने दी शराब किंग को भारत भेजने की मंजूरी, फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे विजय माल्या

Vijay Mallya Extradition to India LIVE Updates: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. यूनाइटेड किंगडम ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. हालांकि 14 दिनों के भीतर विजय माल्या ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं. वहीं विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि इस फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करूंगा. बता दें कि विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप लगा है.

Advertisement
Vijay Mallya Extradition to India LIVE Updates: ब्रिटेन ने दी शराब किंग को भारत भेजने की मंजूरी, फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे विजय माल्या

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. Vijay Mallya Extradition to India LIVE Updates:  भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस भारत लाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. ब्रिटेन ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पण करने की मंजूरी दे दी है. प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलने के बाद संभावना जाहिर की जा रही है कि विजय माल्या को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा.वहीं विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि 10 दिसंबर, 2018 के वेस्टमिंस्टर कोर्ट के निर्णय के बाद ही मैने अपील की मंशा जाहिर की थी. होम सेक्रेटरी के निर्णय से पहले मैं अपील की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं कर पाया. अब मैं अपील की प्रक्रिया शुरू करूंगा.

मिली जानकारी के अनुसार यूनाइटेड किंगडम की होम सेक्रेटरी ने सोमवार को विजय माल्या के प्रतयर्पण पर हस्ताक्षर कर दिया है. हालांकि विजय माल्या के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है. विजय माल्या 14 दिनों के अंदर ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दिए जाने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. 

विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी देता यूनाइटेड किंगडम प्रेस ऑफिसर का लेटर

बताते चले कि विजय माल्या को वापस भारत लाने की कोशिश पहले भी की गई थी. लेकिन प्रत्यर्पण की मंजूरी नहीं मिलने के कारण माल्या को वापस लाने की कोशिशें सफल नहीं हो पाती थी. प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय एजेंसियां एक बार फिर नए सिरे से माल्या को वापस लाने की कोशिश करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माल्या को इस कारवाई की भनक कुछ दिन पहले ही चल गई थी. माल्या ने एक फरवरी को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अपनी सफाई दी थी. ट्वीट के जरिए माल्या ने लिखा था कि भारत ने डीआरटी (ऋण वसूली प्राधिकरण) के अधिकारियों ने मेरी 13000 करोड़ की संपति को अटैच कर लिया है. अपने ट्वीट में विजय माल्या ने भारतीय बैंक और जांच एजेंसियों पर करारा हमला किया था. 

Vijay Mallya On DRT: विजय माल्या ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास, कहा- मेरी 13000 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है अटैच 

Vijay Mallya Extradition: विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत 58 भगोड़ों को वापस भारत लाना चाहती है नरेंद्र मोदी सरकार, की प्रत्यर्पण की मांग 

Tags

Advertisement