बिहार बजट भाषण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आपा खो दिया. वे सत्तापक्ष के नेताओं पर चिल्लाने लगे. इस पर छोटे भाई तेजस्वी यादव ने उन्हें शांत कराया. तेज प्रताप यादव अकसर इसी तरह आपा खोकर पहले भी बयान देते रहे हैं.
पटना. बिहार बजट 2018-19 के दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के कारण कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा. एक वक्त ऐसा आया कि मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव उखड़ गए. तेज प्रताप यादव सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के नेताओं पर चिल्लाने लगे. हालांकि तेजस्वी यादव ने उन्हें शांत करा दिया.
यह घटना तब हुई जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सुशील मोदी के बजट भाषण का जवाब दे रहे थे. तेजस्वी के बोलने के दौरान सत्तापक्ष के बार-बार रुकावटें डालने के कारण तेज प्रताप यादव गुस्से में आ गए और सत्तापक्ष के नेताओं पर चिल्लाने लगे. हालांकि तेजस्वी यादव ने बगैर आपा खोए अपना भाषण जारी रखा. तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि राज्य के अधिकांश लोगों के लिए नीतीश सरकार के बजट में कुछ नहीं है. सब कुछ हमारी सरकार का कराया हुआ काम है.
तेजस्वी यादव ने सत्तारुढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि एनसीआरबी के नये आंकड़े बता रहे हैं कि हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे अपराध बिहार में बढ़े हैं. इंडस्ट्रीज के लिए जिस सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का काम हमने किया, उसका श्रेय खुद ले रहे हैं. उन्होंने गठबंधन में शामिल भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद सृजन, शौचालय सहित 36 घोटाले सामने आये. इनमें किसी भी आईएएस, आईपीएस या मंत्री को सजा हुई क्या? इस सबके बीच तेज प्रताप यादव का आपा खोना चर्चा का विषय रहा.
#BiharBudgetOnZee #SushilModiBudgetOnZee
सदन में बजट पर बहस के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब तेज प्रताप यादव गुस्से से भर उठे। लेकिन फिर उन्हें शांत करा लिया गया। pic.twitter.com/czp8VORPxa— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) February 27, 2018
बता दें कि तेज प्रताप यादव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. वे अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओँ में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार पर बंगले में भूत छुड़वाने का आरोप लगाया था. इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल खिंचवाने का बयान देकर सुर्खियों में रहे थे.
RJD के साथ आए जीतन राम मांझी, बोले- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी