बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोपों के चलते घिरी बीजेपी सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इसी बीच हमीरपुर के विधायक अशोक चंदेल पर जमीन हड़पने की शिकायत लेकर पहुंची एक महिला को पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम से धकेल कर बाहर कर दिया है. जिसका वीडियो सामने आया है.
लखनऊः यूपी के बांगरमऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का लगातार सुर्खियों में बना हुआ है इसी बीच एक महिला जालौन में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी के पास एक और बीजेपी विधायक कि शिकायत लेकर पहुंच गई. लेकिन महिला को सीएम से मिलने नहीं दिया गया. पुलिसकर्मी ने महिला को धकियाते हुए घटनास्थल से अलग ले गए. पुलिस के इस अभद्र व्यवहार का वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला किस तरह रोते हुए सीएम से मिलने की गुहार लगा रही है लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ वह महिला को वहां से पकड़ कर ले गए. दरअसल पीड़ित महिला हमीरपुर जिले से विधायक अशोक चंदेल की शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला का आरोप है कि चंदेल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है.
यही शिकायत लेकर महिला सीएम के पास गुहार लगाने पहुंची थी लेकिन उनसे साथ पुलिसवालों ने ऐसा व्यवहार किया. इस दौरान महिला रोती-गिड़गिड़ाती रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि परेशान महिला एक बार तो पुलिसकर्मियों से भिड़ गई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जालौन में 387 करोड़ रुपये की लागत की 275 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे थे.
#WATCH: Policewomen manhandle a woman as she was trying to meet CM Yogi Adityanath to lodge a complaint, while he was addressing a gathering in #Jalaun. Woman alleges that Hamirpur MLA Ashok Chandel has encroached a piece of land that belongs to her. pic.twitter.com/NNv0Yhg2my
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप मामले पर महिला पत्रकार का पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खुला खत
कठुआ गैंगरेप का विरोध करने वालों के नाम खुला खत, हां- मैं आपके साथ नहीं हूं