VIDEO: CM योगी आदित्यनाथ से BJP विधायक अशोक चंदेल की शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिसकर्मियों ने धक्के मारकर निकाला

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोपों के चलते घिरी बीजेपी सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इसी बीच हमीरपुर के विधायक अशोक चंदेल पर जमीन हड़पने की शिकायत लेकर पहुंची एक महिला को पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम से धकेल कर बाहर कर दिया है. जिसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement
VIDEO: CM योगी आदित्यनाथ से BJP विधायक अशोक चंदेल की शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिसकर्मियों ने धक्के मारकर निकाला

Aanchal Pandey

  • April 14, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी के बांगरमऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का लगातार सुर्खियों में बना हुआ है इसी बीच एक महिला जालौन में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी के पास एक और बीजेपी विधायक कि शिकायत लेकर पहुंच गई. लेकिन महिला को सीएम से मिलने नहीं दिया गया. पुलिसकर्मी ने महिला को धकियाते हुए घटनास्थल से अलग ले गए. पुलिस के इस अभद्र व्यवहार का वीडियो सामने आया है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला किस तरह रोते हुए सीएम से मिलने की गुहार लगा रही है लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ वह महिला को वहां से पकड़ कर ले गए. दरअसल पीड़ित महिला हमीरपुर जिले से विधायक अशोक चंदेल की शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला का आरोप है कि चंदेल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है.

यही शिकायत लेकर महिला सीएम के पास गुहार लगाने पहुंची थी लेकिन उनसे साथ पुलिसवालों ने ऐसा व्यवहार किया. इस दौरान महिला रोती-गिड़गिड़ाती रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि परेशान महिला एक बार तो पुलिसकर्मियों से भिड़ गई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जालौन में 387 करोड़ रुपये की लागत की 275 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप मामले पर महिला पत्रकार का पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खुला खत

कठुआ गैंगरेप का विरोध करने वालों के नाम खुला खत, हां- मैं आपके साथ नहीं हूं

 

Tags

Advertisement