Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Vasundhra Raje: सियासत को अलविदा कहेंगी वसुंधरा राजे? राजस्थान चुनाव से पहले दिया रिटायरमेंट का संकेत

Vasundhra Raje: सियासत को अलविदा कहेंगी वसुंधरा राजे? राजस्थान चुनाव से पहले दिया रिटायरमेंट का संकेत

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. जहां कांग्रेस पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी राजस्थान की जनता का भरोसा जीतने की कोशिश में लगी है. इस बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और […]

Advertisement
Vasundhra Raje: सियासत को अलविदा कहेंगी वसुंधरा राजे? राजस्थान चुनाव से पहले दिया रिटायरमेंट का संकेत
  • November 4, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. जहां कांग्रेस पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी राजस्थान की जनता का भरोसा जीतने की कोशिश में लगी है. इस बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है. बता दें कि वसुंधरा के समर्थक लगातार बीजेपी आलाकमान से उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.

वसुंधरा राजे ने दिए रिटायरमेंट के संकेत

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ में थीं. इस दौरान चुनाव प्रचार में उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने जनता को संबोधन किया. बेटे के भाषण से गदगद वसुंधरा ने अपने संबोधन के वक्त महत्वपूर्ण संकेत दिए. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे अब ऐसा लगता है कि अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. आप सभी ने दुष्यंत को अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है. अब मुझे उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है.

5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं

मालूम हो कि वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह इस वक्त झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं. वसुंधरा खुद पांच बार लोकसभा सांसद और चार बार राजस्थान विधानसभा की सदस्य रही हैं. उनके समर्थकों द्वारा लगातार उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग हो रही है. हालांकि बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-

Rajsthan Election 2023: ‘बीजेपी को जिताने के लिए बार-बार आ रहे हैं…’ मंत्री खाचरियावास का ओवैसी पर बड़ा हमला

Advertisement