Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Varun Gandhi on Bank Fraud case: सबसे बड़े बैंक घोटाले पर वरुण गाँधी ने केंद्र पर साधा निशाना

Varun Gandhi on Bank Fraud case: सबसे बड़े बैंक घोटाले पर वरुण गाँधी ने केंद्र पर साधा निशाना

Varun Gandhi on Bank Fraud case: नई दिल्ली, Varun Gandhi on Bank Fraud case:  भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को वरुण गांधी ने अब तक के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी को लेकर केंद्र पर तंज कसा और कहा कि एक ‘मजबूत […]

Advertisement
Varun Gandhi on Bank Fraud case
  • February 18, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Varun Gandhi on Bank Fraud case:

नई दिल्ली, Varun Gandhi on Bank Fraud case:  भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को वरुण गांधी ने अब तक के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी को लेकर केंद्र पर तंज कसा और कहा कि एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘सुपर भ्रष्ट’ प्रणाली पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की उम्मीद है.

वरुण गांधी ने जारी की अब तक के बैंक धोखधड़ी की लिस्ट

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ABG शिपयार्ड बैंक घोटाले पर केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए अब तक देश में हुए बैंक धोखाधड़ी की लिस्ट जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा कि विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़ ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़. वरुण गाँधी ने आगे सरकार पर तंज कस्ते हुए लिखा कि, आज जब देश में हर रोज लगभग 14 लोग कर्ज के बोझ तले आत्महत्या कर रहे हैं, एक ‘मजबूत सरकार’ से इस सुपर भ्रष्ट सिस्टम पर ‘कड़ी कार्रवाई’ करने की उम्मीद है.

CBI ने ABG शिपयार्ड के निर्देशकों के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर

CBI ने बीते दिनों 23 हजार की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपित ऋषि अग्रवाल समेत ABG शिपयार्ड के अन्य निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ये कवायद इसलिए शुरू की है, ताकिआरोपियों को विदेश भागने से रोका जा सके. यह आज तक का भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला माना जा रहा है.

ICICI, SBI समेत कई बैंकों का करोड़ो का बकाया

इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, अब तक 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल एक्सपोजर ₹22,842 करोड़ है, जिसमें से एबीजी शिपयार्ड पर आईसीआईसीआई को सबसे अधिक राशि ₹7,089 करोड़ का बकाया है, आईडीबीआई बैंक का ₹3,639 करोड़, इसके अलावा एसबीआई का ₹2,925 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का ₹1,614 करोड़ तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक का ₹1,244 करोड़ बकाया है.

https://youtu.be/IRUIWH2K4X0

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी

Advertisement