PM मोदी ने की ‘काशी तमिल संगमम’ की शुरुआत, सीएम योगी बोले- दक्षिण-उत्तर का संगम

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में महीने भर तक चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का आज उद्घाटन कर दिया है, यह कार्यक्रम बीएचयू के एमफीथियेटर ग्राउंड में आयोजित किया गया है, यहाँ पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]

Advertisement
PM मोदी ने की ‘काशी तमिल संगमम’ की शुरुआत, सीएम योगी बोले- दक्षिण-उत्तर का संगम

Aanchal Pandey

  • November 19, 2022 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में महीने भर तक चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का आज उद्घाटन कर दिया है, यह कार्यक्रम बीएचयू के एमफीथियेटर ग्राउंड में आयोजित किया गया है, यहाँ पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.

इस संबंध में काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी के. वेंकट रमना घनपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में यहां आए तमिलनाडु के लोग भी काफी खुश हैं. यह गंगा-कावेरी का संगम है, इससे काशी और तमिलनाडु का ज्ञान, व्यापार, संस्कृति का आदन-प्रदान होगा, जो की बहुत ही अच्छा है.

दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा- सीएम योगी

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम से दक्षिण का उत्तर से बहुत ही अद्भुत संगम हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को जीवित कर रहा है. काशी और तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति के सभी तत्व समान रूप से संरक्षित है, इस बारे में शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन वाराणसी में किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से ढूंढना और उसका उत्सव मनाना है.

 

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता

Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन

Advertisement